सैमसंग गैलेक्सी जे2 ऐस स्मार्टफोन 8,490 रुपये में लॉन्च
सैमसंग ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर दो किफायती स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए। गैलेक्सी जे2 ऐस और गैलेक्सी जे1 4जी को कंपनी ने क्रमशः 8,490 और 6,890 रुपये में लॉन्च किया है। गैलेक्सी जे1 4जी को कंपनी की वेबसाइट पर आधिकारिक तौर पर पिछले हफ्ते ही लिस्ट किया गया था। वहीं, सैंमसंग गैलेक्सी जे2 ऐस कंपनी की जे-सीरीज़ का नया हैंडसेट है।