Samsung इंडिया में 19 जुलाई को ला रहा है Galaxy F36 5G, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन
Samsung इंडिया में अपने नए F-सीरीज स्मार्टफोन Galaxy F36 5G को इस हफ्ते लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट कन्फर्म की। 19 जुलाई दोपहर 12 बजे ये फोन भारत में पेश होगा और इसकी सेल Flipkart के जरिए की जाएगी। इस डिवाइस को “Flex Hi-FAI” कहा गया है, जो इसके AI-सपोर्टेड स्मार्ट फीचर्स की ओर इशारा करता है।