30 हजार से कम दाम में पेश होगा Realme Neo7! लॉन्च से पहले हुआ खुलासा
Realme की Neo सीरीज में Realme Neo7 स्मार्टफोन पेश होने वाला है। Neo7 ने AnTuTu पर 2.4 मिलियन स्कोर किया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9300+ प्रोसेसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में एक बड़ी 7000mAh बैटरी मिलेगी। Realme ने वीबो पर खुलासा किया है कि Realme Neo7 सिर्फ 2499 युआन (लगभग 29,060 रुपये) की शुरुआती कीमत दस्तक देगा।