चीन के पॉपुलर लीकर ने वीबो पर एक पोस्ट में कुछ स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। बिना स्मार्टफोन मॉडल का नाम लिए टिप्सटर लिखता है अपकमिंग स्मार्टफोन में करीब 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.31-इंच LTPO डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल IMX9 मेन कैमरा होगा, जो बड़े सेंसर से लैस होगा।
ओपो कई नई डिवाइसेज पर काम कर रहा है। कुछ दिनों पहले चीन के रेडियो सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म डेटाबेस पर मॉडल नंबर PKH120 के साथ एक अपकमिंग ओपो फोन को देखा गया। ओपो के एक और फोन का मॉडल नंबर PKH110 है, जिसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी नहीं है। दोनों मॉडल्स को अब UFSC चार्जिंग डेटाबेस में देखा गया है। कहा जाता है कि ये फोन ओपो के Find N5 या Find X8 Mini हो सकते हैं।