दावा है कि OnePlus के इस एंट्री लेवल फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा 3.5 एमएम हेडफोन जैक होने की भी जानकारी मिली है।
OnePlus Clover ने सिंगल-कोर टेस्ट में 336 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,495 अंक हासिल किए। कुछ दिन पहले OnePlus Nord जैसे दिखाई देने वाले दो स्मार्टफोन्स को एक काल्पनिक वीडियो रेंडर में भी देखा गया है।