नूबिया ज़ेड17 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम होने का खुलासा
ज़ेडटीई ब्रांड नूबिया ने पिछले महीने चीन में अपना जे़ड17 मिनी स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी द्वारा रेगुलर नूबिया ज़ेड17 स्मार्टफोन को लॉन्च ना करना चौंकाने वाला रहा। अब, लीक हुई एक लिस्टिंग से आने वाले नूबिया ज़ेड17 स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला है। इसमें सबसे ज़्यादा आकर्षक स्पेसिफिकेशन मेमोरी है। लिस्टिंग के मुताबिक नूबिया ज़ेड17 का 8 जीबी रैम वेरिएंट पेश किया जाएगा।