अमेज़न की बिग प्राइम डे सेल सोमवार को भारत सहित 12 और देशों में शाम 6 बजे शुरू होगी। इस सेल में सिर्फ प्राइम मेंबर ही हिस्सा ले सकेंगे। शाओमी और वनप्लस समेत कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने
स्मार्टफोन पर ऑफर दे रही हैं। इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भी बड़ी छूट मिलेगी। इसके अलावा नूबिया ने भी भारत में अब तक लॉन्च हुए अपने सभी डिवाइस को सेल में लिस्ट कर दिया है। इनमें हाल ही में लॉन्च हुए ज़ेड17 मिनी, एम2 और एन2 शामिल हैं।
नूबिया ने ऐलान किया है कि कंपनी के चुनिंदा स्मार्टफोन पर 4,000 तक की छूट मिलेगी। प्राइम सब्सक्राइबर को एचडीएफसी बैंक कार्ड के सात सभी नूबिया स्मार्टफोन पर 15 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। अधिकतम 2,000 रुपये का कैशबैक सीमित है।
नूबिया ज़ेड11 के ग्रे और ब्लैक गोल्ड कलर वेरिएंट को 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है। ये स्मार्टफोन क्रमशः 24,999 रुपये और 25,999 रुपये रुपये में उपलब्ध होंगे।
नूबिया ज़ेड11 मिनी और
एम2 लाइट स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये की छूट है और ये फोन क्रमशः 9,999 रुपये व 10,999 रुपये में मिलेंगे। पिछले महीने 19,999 रुपये में लॉन्च हुआ
नूबिया ज़ेड17 मिनी स्मार्टफोन दो दिल की सेल के दौरान 18,999 रुपये में मिलेगा।
इस बीच, नूबिया एन1, नूबिया एन2 और नूबिया एन1 लाइट पर छूट नहीं मिल रही है लेकिन इन फोन पर भी 15 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, डुअल रियर कैमरे वाला नूबिया एम2 भी सोमवार से
अमेज़न प्राइम डे सेल में 22,999 रुपये में मिलेगा। यह फोन अभी सिर्फ अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए उपलब्ध है। लेकिन सेल के बाद फोन को नॉन-प्राइम मेंबर के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर भी 15 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।