कंपनी ने कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है जिनमें सबसे पहले एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 13 रोलआउट किया जाएगा। इनमें Nokia XR20 5G, Nokia G50 5G, Nokia G11 Plus, Nokia X20 5G और Nokia X10 5G स्मार्टफोन्स शामिल होंगे।
Nokia X10 स्मार्टफोन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन सामने नहीं आई है, लेकिन इसके विपरित Nokia G300 स्मार्टफोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन कुछ दिनों पहले ही ऑनलाइन लीक हुए थे।
Nokia C10 और Nokia C20 Android 11 (Go वेरिएंट) पर चलते हैं। Nokia G10 और Nokia G20 के साथ-साथ Nokia X10 और Nokia X20 भी नियमित रूप से Android 11 अनुभव देते हैं। नोकिया एक्स10 और नोकिया एक्स20 में 5G कनेक्टिविटी भी दी गई है।
Nokia स्मार्टफोन्स को आज 3pm UK time (भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट का लाइवस्ट्रीम कंपनी के वेबपेज पर किया जाएगा, जिस पर फिलहाल लॉन्च को टीज़ किया गया है।
पिछले दिनों ही HMD Global कंपनी ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से खुलासा किया था कि 8 मार्च को कंपनी लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी, जिसके तहत नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।