Airtel प्रीपेड यूजर्स की बल्ले-बल्ले! मिल रहा है Rs 714 का फ्री सब्सक्रिप्शन, कोई कंडीशन नहीं
Airtel ने अब अपने प्रीपेड ग्राहकों को भी Apple Music सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देने का ऐलान किया है। कंपनी 6 महीने तक फ्री Apple Music एक्सेस ऑफर कर रही है, जो पहले केवल पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स तक सीमित था। यह ऑफर Airtel Thanks ऐप के जरिए चुने हुए यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। Apple Music की कीमत असल में 119 रुपये प्रति माह है। इसका मतलब है कि यूजर्स को 714 रुपये का बेनिफिट हो रहा है।