भले ही इंटरनेट के विस्तार के साथ लोगों ने गाना सुनने के लिए म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसेज या YouTube इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, लेकिन ज्यादातर लोगों के पास अपना ऑफलाइन म्यूजिक कलेक्शन है। ऐसे में आपके Windows मशीन पर एक अच्छा म्यूजिक प्लेयर होना जरूरी है।