Moto G75 फोन 50MP OIS कैमरा के साथ रेंडर्स में आया नजर, जानें सबकुछ
Moto G75 स्मार्टफोन मोटोरोला की अगली पेशकश हो सकती है जिसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। फोन में बड़ा कैमरा आइलैंड देखा जा सकता है जिसमें 50MP OIS मेन कैमरा दिखाई दे रहा है, जो कि Sony LYTIA 600 लेंस होगा। फ्रंट में फोन पतले बेजल के साथ दिखाई दे रहा है। यह लाइट ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस में लॉन्च हो सकता है।