Mi Notebook में 10th जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही इस लैपटॉप में 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। मी नोटबुक फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं, लैपटॉप में पतले बेजल्स और सार्वधिक स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी दिया जाएगा।
Xiaomi भारत में गुरुवार को अपना पहला लैपटॉप Mi Notebook लॉन्च करने जा रही है। यह लैपटॉप केवल भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस दिन मी नोटबुक के साथ Mi Notebook Horizon Edition भी पेश किया जाएगा, जिसके बॉक्स की तस्वीर ऑनलाइन सामने आ चुकी है।