Xiaomi ने प्राइवेसी पर उठ रहे सवालों के बीच अपडेट किए ये ऐप
सिक्योरिटी रिसर्चर्स द्वारा उठाए गए प्राइवेसी सवालों पर Xiaomi के अपने ब्लॉग पोस्ट के ज़रिए सफाई दी है। शाओमी ने ऐलान किया है कि उन्होंने Mi Browser और Mi Browser Pro के लिए वर्ज़न 12.1.4 अपडेट ज़ारी किया है और साथ ही Mint Browser के लिए वर्ज़न 3.4.3 अपडेट पेश किया है।