Lava Blaze AMOLED 2 5G आज भारत में लॉन्च हो रहा है। Blaze AMOLED 2 5G भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में सबसे स्लिम होगा।Blaze AMOLED 2 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 चिपसेट से लैस होगा। इस फोन के रियर में AI सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला ड्यूल कैमरा होगा।
Lava ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Blaze AMOLED 2 5G की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। पोस्ट में फोन का बैक डिजाइन साफ देखा जा सकता है, जिसमें फ्लैट रियर पैनल है, बॉटम लेफ्ट में Lava का लोगो है और टॉप में ब्लैक कलर वाला रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। डिवाइस व्हाइट कलर में दिखा है और रियर पैनल पर मार्बल जैसी टेक्सचर फिनिश नजर आती है। कंपनी के मुताबिक, ये फोन अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे स्लिम होगा।