अधिक महंगा Neo 9 Pro मॉडल भी चार वेरिएंट में आता है, जिनमें 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टारोज वेरिएंट्स की चीन में कीमत क्रमश: 2,999 युआन (करीब 36,100 रुपये) और 3,299 युआन (करीब 39.700 रुपये) है।
iQoo Neo 3 में 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होगा। फोन UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा और 5जी सपोर्ट करेगा। खबर यह भी है कि इसका 4जी वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है।
iQoo Neo 3 5G में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिए जाने का दावा किया गया है। यह भी संभावना है कि आइकू नियो 3 5जी के साथ कंपनी 4जी वेरिएंट भी लॉन्च करें।
वीबो साइट पर एक टिप्सटर ने जानकारी दी है कि ‘3 + 2' सुप्रीम पैकेज स्ट्रेटजी वाला फोन कोई और नहीं बल्कि iQoo Neo 3 ही होगा। दावा किया गया है कि यह आगामी आइकू फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है।