Huawei Nova 3i के पर्पल कलर वेरिएंट की पहली फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे Amazon पर होगी। हुवावे नोवा 3आई और हुवावे नोवा 3 स्मार्टफोन में डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है।
Huawei Nova 3i और Nova 3 को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया है। 23 अगस्त से हुवावे नोवा 3 का ब्लैक और आइरिस पर्पल कलर वेरिएंट अमेजन पर ओपन सेल में बेचा जाएगा।