Gemini AI से साड़ी वाली फोटो बना रहे हो तो सावधान! हो सकते हो Deepfake के शिकार, IPS ऑफिसर की वॉर्निंग
Google Gemini का Nano Banana Saree ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अपनी तस्वीरों को AI के जरिए विंटेज और साड़ी लुक में बदल रहे हैं। लेकिन IPS अफसर वीसी सज्जनार ने चेतावनी दी है कि बिना सोचे-समझे फोटो अपलोड करना Deepfake और साइबर फ्रॉड का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि नकली वेबसाइट्स और अनऑथराइज्ड ऐप्स से दूर रहना जरूरी है। इस बीच एक महिला ने दावा किया कि AI फोटो ने उसके शरीर पर मौजूद तिल को भी दिखा दिया, जिससे वह डर गई। यह मामला साफ करता है कि AI ट्रेंड्स मजेदार जरूर होते हैं, लेकिन इनमें खतरे भी छिपे हैं।