चंद्रग्रहण आज दोपहर 1:02 बजे (आईएसटी) पर शुरू होगा और दोपहर 3:12 बजे (आईएसटी) पर अपने चरम पर होगा। यह चार घंटे और 21 मिनट तक चलेगा और शाम 5:23 बजे समाप्त होगा।
पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण और इस तरह के अन्य खगोलीय घटनाओं को अक्सर Slooh और Virtual Telescope वेबसाइट सहित लोकप्रिय यूट्यूब चैनलों पर स्ट्रीम किया जाता है।
पेनुम्ब्रल चंद्रग्रहण 5 जून को रात 11:15 बजे शुरू होगा और 6 जून को सुबह 2:34 बजे तक चलेगा, जो लगभग तीन घंटे और 18 मिनट का है। यह भारत समेत पूर्वी अफ्रीका, मध्य पूर्व, दक्षिणी एशिया और ऑस्ट्रेलिया से दिखाई देगा।