Bigg Boss 16: बिग बॉस के शो में पिछले हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। यानी बिग बॉस के घर से पिछले वीकेंड कोई बाहर नहीं गया था। लेकिन इस हफ्ते फिर से सभी कंटेस्टेंट के सिर पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है।
Bigg Boss 16 update : सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आ गई है। सलमान खान के इस शो में काजोल भी नजर आईं। काजोल वहां अपने आगामी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थी।
अब्दु सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और परफॉर्मर हैं। वह अपने खुद बनाए हुए गाने गाते हैं और वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड करते हैं। खबर है कि बिग बॉस सीजन 16 के अलावा वह सलमान खान की अपकमिंग मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आने वाले हैं।
प्रोमो में Bigg Boss निम्रत से सवाल पूछते हैं- सुना है आप कभी कोई बहस हारती नहीं हैं, जिसके जवाब में निम्रत बोलती हैं, "हिंदुस्तान की चहेती बहू होने के साथ-साथ मैं वकील भी हूं। इस कॉम्बिनेशन के साथ मैं कैसे हार सकती हूं बिग बॉस।"