Flipkart की Big Billion Days सेल के दौरान Motorola होम अप्लाइंसेस रेंज को बेचा जा सकता है। सेल की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है, जबकि Flipkart Plus सदस्यों के लिए यह सेल 15 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी।
रेगुलर स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स डील्स व डिस्काउंट के अलावा, Flipkart अपने ‘Big Billion Days Specials' रेंज के तहत नए प्रोडक्ट्स भी पेश करने जा रहा है। इसमें Motorola 3-in-1 स्मार्ट वायरलेस डिवाइस और Nokia का "India's first Smart TV with Sound by Onkyo" शामिल हो सकते हैं।
हमने आपकी सुविधा के लिए Flipkart Big Diwali Sale, Amazon Big Billion Days: Celebration Special Sale और Realme Festive Days Sale में रियलमी ब्रांड के स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की सूची तैयार की है।