Amazfit Bip 6 Review : वैल्यू फॉर मनी
Amazfit ने हाल में Amazfit BIP 6 को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 7,999 रुपये है। BIP Series भारत में कंपनी की पॉप्युलर सीरीज है, जो वैल्यू फॉर मनी के लिए जानी जाती है। हमने इस स्मार्टवॉच को इस्तेमाल किया और हम आपको यहां इसकी परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।