टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने हाल ही में 209 रुपये और 479 रुपये वाले अपने दो प्रीपेड प्लान को संशोधित किया है। वोडाफोन ने यह कदम अपने यूजर्स को अधिक डेटा देने के मकसद से उठाया है। प्लान में बदलाव के बाद अब Vodafone के ये दोनों प्लान प्रतिदिन 1.6 जीबी डेटा के साथ आ रहे हैं। कुछ समय पूर्व कंपनी ने अपने 199 रुपये वाले पैक में भी बदलाव किया था। पहले यह प्लान प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा के साथ आता था लेकिन अब बदलाव के बाद इस प्लान के साथ हर रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है।
199 रुपये और 209 रुपये वाले प्लान में केवल अतिरिक्त 100 एमबी का अंतर है। Reliance Jio के 198 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान से मुकाबले के लिए
Vodafone ने अपने प्लान में बदलाव किया है। Vodafone के 209 रुपये वाले प्रीपेड पैक के साथ अब प्रतिदिन 1.5 जीबी नहीं बल्कि 1.6 जीबी डेटा दिया जाएगा।
28 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान के साथ डेटा के अलावा बिना एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और Vodafone Play का सब्सक्रिप्शन मिलता है। Vodafone का 479 रुपये वाला प्रीपेड पैक भी अब प्रतिदिन 1.5 जीबी नहीं बल्कि 1.6 जीबी डेटा के साथ आएगा।
इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और Vodafone Play का सब्सक्रिप्शन मिलता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। बता दें कि सबसे पहले इस बदलाव को वेबसाइट
Telecom Talk ने रिपोर्ट किया है।
Vodafone के ये दोनों प्रीपेड पैक Reliance Jio के 198 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान से मुकाबला करेंगे। रिलायंस जियो के ये प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। 198 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान की वैधता क्रमश: 28 दिनों और 84 दिनों की है।
Vodafone ने हाल ही में रिलायंस जियो को चुनौती देने के मकसद से नया
1,499 रुपये का रीचार्ज पैक उतारा था। नए वोडाफोन रीचार्ज पैक में वोडाफोन सब्सक्राइबर को 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 1 जीबी 4जी/ 3जी डेटा मिलेगा। 1,499 रुपये वाले वोडाफोन रीचार्ज पैक में सभी प्रीपेड ग्राहकों को Vodafone Play ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।