टेलीकॉम कंपनी Vodafone एक नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान लेकर आई है। वोडाफोन के इस नए प्रीपेड प्लान (Vodafone Prepaid Plans) की कीमत 599 रुपये है और यह प्लान 180 दिनों की वैधता के साथ आता है। नया Vodafone प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 6 जीबी 4जी/3जी डेटा और 1,800 एसएमएस मिलेंगे। केवल इतना ही नहीं, Vodafone इसके अलावा वोडाफोन प्ले ऐप का फ्री एक्सेस भी दे रही है, इस ऐप के माध्यम से आप लाइव टीवी के साथ विभिन्न फिल्में और टीवी शो देख सकेंगे। Vodafone ने कुछ समय पहले अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 299 रुपये वाला एक प्लान लॉन्च किया था, Vodafone का यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 70 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा प्रदान करता है।
Vodafone के 599 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता 180 दिनों की है। यह प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल (भारत में) और 6 जीबी 4जी/3जी डेटा देता है। Vodafone के इस प्लान के साथ 180 दिनों तक 1,800 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी।
Vodafone.in वेबसाइट पर
लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि 599 रुपये वाला प्रीपेड रीचार्ज प्लान प्रमुख सर्किल जैसे कि असम, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, दिल्ली- एनसीआर और मुंबई सहित अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध है। प्लान के साथ टॉकटाइम नहीं मिलता है और कंपनी की आधिकारिक साइट पर इस प्लान को बोनस कार्ड के रूप में लिस्ट किया गया है।
Vodafone की वेबसाइट पर लिस्ट है 599 रुपये वाला प्रीपेड रीचार्ज प्लान
टेलीकॉम टॉक ने सबसे पहले 599 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान को स्पॉट किया था। हालांकि, गैजेट्स 360 ने भी लिस्टिंग से स्वतंत्र रूप से प्लान की मौजूदगी को वेरिफाई किया है। Vodafone का यह नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान Airtel के 597 रुपये वाले प्लान से मुकाबला करेगा जो 168 दिनों की वैधता के साथ आता है।
एयरटेल के इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और 6 जीबी डेटा दिया जाता है। Airtel की ओर से एयरटेल टीवी प्लस और नए 4जी फोन की खरीदी पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक, मुफ्त में 1 साल का नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी सब्सक्रिप्शन और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि Vodafone ने इस सप्ताह के शुरुआत में 299 रुपये का नया अनलिमिटेड प्रीपेड रीचार्ज पैक
लॉन्च किया था। 70 दिनों की वैधता वाला यह वोडाफोन प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आता है। लेटेस्ट वोडाफोन प्लान में 3 जीबी 4जी/ 3जी डेटा और 1,000 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं।