वोडाफोन के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। वोडाफोन इंडिया ने ऐलान किया है कि अब उसके नेटवर्क पर रोमिंग बिल्कुल मुफ्त है। इसका फायदा कंपनी के सभी ग्राहकों को मिलेगा। कंपनी ने बयान जारी कहा है कि इस दिवाली से सभी ग्राहकों को देश में कहीं भी रोमिंग शुल्क नहीं लगेगा।
वोडाफोन इंडिया के इस फैसले को रिलायंस जियो की बढ़ती लोकप्रियता से जोड़कर देखा जा सकता है। गौरतलब है कि रिलायंस जियो नेटवर्क पर भी ग्राहकों को कोई रोमिंग शुल्क नहीं लगता।
इससे पहले वोडाफोन इंडिया ने रिलायंस जियो को ही चुनौती देने के मकसद से अपने ग्राहकों के लिए नया 4जी इंटरनेट डेटा ऑफर पेश किया था। इसके तहत, नए 4जी हैंडसेट में वोडाफोन सिम इस्तेमाल करने वाले यूज़र को
1 जीबी की कीमत में कुल 10 जीबी डेटा मिलेगा।
दूसरी तरफ, भारती एयरटेल अब देशभर के ग्राहकों को नए 4जी स्मार्टफोन के साथ
259 रुपये में 10 जीबी 4जी/3जी डेटा देने का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया है कि 1 जीबी डेटा तुरंत ही ग्राहक के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। अतिरिक्त 9 जीबी डेटा को मायएयरटेल ऐप के जरिए पाना होगा। इंटरनेट डेटा की वैधता 28 दिनों की होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।