Vi अपने यूजर्स को ऐसे कई प्लान्स का ऑप्शन देता है, जो यूजर्स को लंबी वैलेडिटी के साथ डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स देते हैं। कुछ पैक्स ऐसे भी होते हैं, जो डेटा की अर्जेंट जरूरत को पूरा करने के काम आते हैं। यूं तो Vi के कई प्लान से बेहतर प्लान Jio और Airtel के पास मिल सकते हैं, लेकिन Vi अपने यूजर्स को फ्री नाइट डेटा और डेटा कैरी फॉरवर्ड जैसे बेनिफिट्स भी देता है, जो आपको और कहीं नहीं मिलेंगे। यहां हम आपको Vi के दो ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी जेब में भारी भी नहीं पड़ेंगे और साथ ही आपको भरपूर डेटा देंगे।
Vi के पास एक
17 रुपये का प्लान है, जो आपको 24 घंटों के लिए अनलिमिटेड नाइट डेटा देता है। यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है, जो रात के समय में ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं। नाइट डेटा बेनिफिट के तहत Vi अपने यूजर्स को आधीरात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट देता है। यह हाई-स्पीड डेटा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि इसमें सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है और साथ ही SMS बेनिफिट भी नहीं दिया जाता है।
Vi के पास एक 57 रुपये का प्लान भी है, जो आपको 7 दिनों की वैलिडिटी के दौरान 17 रुपये के समान अनलिमिटेड नाइट डेटा देता है। इस प्लान में भी आपको कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है और न ही आपको SMS बेनिफिट दिया जाएगा। हालांकि, आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक भरपूर डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें कि Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में 6GB फ्री डेटा देने वाला
एक ऑफर भी पेश किया है। लेकिन इसके लिए एक छोटा सा काम यूजर को करना होगा। यूजर अगर हंगामा गोल्ड (Hungama Gold) का सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे 6 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 108 रुपये है। इसका मतलब है कि आपको म्यूजिक सब्सक्रिप्शन तो मिलेगा ही, साथ में फ्री इंटरनेट भी मिलेगा।
कंपनी ने हाल ही में हंगामा म्यूजिक प्लेटफॉर्म के साथ टाईअप किया था। हंगामा गोल्ड सब्सक्रिप्शन के साथ आप बिना विज्ञापन वाले म्यूजिक का मजा ले सकते हैं, साथ ही आप ऑफलाइन सुनने के लिए भी गाने डाउनलोड कर सकते हैं।