वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea (Vi) ने अपनी 5G सर्विसेज का विस्तार किया है। कंपनी ने हाल ही में मुंबई, पटना जैसे शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत की थी जिसके बाद अब दिल्ली में भी कंपनी का 5G नेटवर्क उपलब्ध होने जा रहा है। Vi ने दिल्ली में अपनी 5G सर्विसेज को ट्रायल के रूप में शुरू कर दिया है। यह अभी कुछ चुनिंदा के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी जिसके बाद कंपनी अधिकारिक रूप से 5G सर्विस दिल्ली के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होने की घोषणा करेगी।
Vodafone Idea (Vi) ने दिल्ली में अपनी 5G सर्विसेज का ट्रायल शुरू कर दिया है। पिछले महीने चंडीगढ़ और पटना में कंपनी ने यह सर्विस शुरू की थी। जिसके बाद अब कंपनी के दिल्ली के ग्राहक भी Vi 5G सर्विसेज का का लाभ उठा सकेंगे। इसे शुरुआती रोलआउट फेज बताया जा रहा है जिसके तहत यह फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि टेलीकॉम ऑपरेटर अपने कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ 5G इंटरनेट सर्विस दे रहा है। इनमें से कुछ प्लान्स के साथ अनलिमिटिड डेटा भी दिया जाता है।
Vi की ओर से दिल्ली में कई ग्राहकों के पास एक मैसेज रिसीव हुआ है जिसमें कंपनी ने दिल्ली में 5G ट्रायल शुरू होने की पुष्टि की है। कंपनी ने इस मैसेज के साथ बताया है कि 5जी सर्विसेज को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा। Gadgets 360 के स्टाफ मेंबर्स ने भी इस बात की पुष्टि की है कि दिल्ली में अब कंपनी 5G ट्रायल सर्विसेज शुरू होने के मैसेज भेज रही है।
कंपनी के कस्टमर सपोर्ट की ओर से गैजेट्स 360 को यह मैसेज दिया गया है- 'मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि हमने मुंबई, पटना और चंडीगढ़ में Vi 5G लॉन्च किया है। इसके अतिरिक्त, हमने चुनिंदा ग्राहकों के लिए दिल्ली में Vi 5G का ट्रायल फेज शुरू किया है। हम चरणबद्ध तरीके से 5G शुरू कर रहे हैं और शहरों में 5G कवरेज का विस्तार कर रहे हैं, ताकि आप तक पहुँचने पर सर्वोत्तम नेटवर्क गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।'
Fast.com पर इसके लिए स्पीड टेस्ट भी किया गया जिसका नतीजा मिला कि कंपनी इस वक्त दिल्ली के कनॉट प्लेस सर्कल में 75Mbps की डाउनलोड स्पीड दे रही है जबकि 11Mbps की अपलोड स्पीड दे रही है। रोचक रूप से यहां पर सामने आया कि प्रतिद्वंदियों जैसे, Airtel के द्वारा यहां पर 68Mbps की 4G स्पीड दी जा रही है। जबकि Airtel की 5G स्पीड यहां पर 280Mbps रिकॉर्ड की गई थी।