Vodafone Idea अपने Web/App एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत चुनिंदा प्रीपेड प्लान के साथ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा दे रही है। इस ऑफर के साथ कुल मिलाकर पांच प्रीपेड प्लान लिस्ट किए गए हैं- 149 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये। यह पांचों प्लान वोडाफोन आइडिया वेब/ऐप एक्सल्यूसिव ऑफर का हिस्सा हैं। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह ऑफर केवल वेबसाइट और आधिकारिक ऐप के द्वारा किए गए वोडाफोन आइडिया रीचार्ज पर ही मान्य होगा।
Web/App Exclusive ऑफर
Vodafone और
Idea दोनों ही वेबसाइट पर लिस्ट है। 149 रुपये के प्रीपेड प्लान में 2 जीबी डेटा के अलावा 1 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा, यानी नए ऑफर के तहत इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 3 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा, 149 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, ज़ी5 सब्सक्रिप्शन आदि 28 दिन की वैधता के साथ मिलता है।
वोडाफोन आइडिया के 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें, तो इसमें प्रतिदिन 1 जीबी डेटा बेनेफिट के साथ 2 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि 1 जीबी प्रतिदिन डेटा के साथ आप यह 2 जीबी अतिरिक्त डेटा 28 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 149 रुपये के प्रीपेड प्लान में इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और ज़ी5 सब्सक्रिप्शन मिलता है।
अब बात करते हैं 249 रुपये के प्रीपेड प्लान की, जिसमें आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि नए ऑफर के तहत प्रतिदिन 1.5 जीबी के साथ 28 दिनों के लिए 5 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और ज़ी5 सब्सक्रिप्शन भी 28 दिन की वैधता के साथ मिलता है। 399 रुपये के प्रीपेड प्लान में भी आपको यही सुविधा मिलेगी, जो 249 रुपये के रीचार्ज में प्राप्त होती है। अंतर बस वैधता का है, 399 रुपये का प्लान 56 दिन की वैधता के साथ आता है। ठीक इसी तरह 599 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 249 रुपये के प्रीपेड प्लान बेनेफिट्स के साथ लिस्ट है, हालांकि इस प्लान में आपको इन सुविधाओं की वैधता 84 दिन के लिए प्राप्त होगी।
वोडाफोन आइडिया का नया Web/App Exclusive ऑफर सभी सर्कल्स में उपलब्ध है। वोडाफोन की तरह आइडिया में भी आपको इन्हीं रीचार्ज पर यही सुविधाएं मिलेंगी।