Airtel टेलीकॉम कंपनी के फेमस 49 रुपये वाले प्लान की तरह Vi भी 49 रुपये का प्लान लेकर आता है। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से टेलीकॉम इंडस्ट्री के प्लान्स में काफी उथल-पुथल मची हुई है। कंपनियों ने कुछ प्लान्स को बंद कर दिया है, तो कुछ प्लान्स की कीमतों को बढ़ा दिया है। वहीं, जिन प्लान्स की कीमतों को बढ़ाया नहीं गया है उनके बेनेफिट्स में कटौती कर दी गई है। एयरटेल ने कुछ समय पहले ही अपने 49 रुपये के किफायती रीचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। अब वैसे बेनेफिट्स प्राप्त करने के लिए एयरटेल ग्राहकों को कम से कम 99 रुपये का रीचार्ज कराना पड़ता है।
Airtel के विपरित Vi कंपनी ने अपना 49 रुपये का प्लान बंद नहीं किया, लेकिन इसके तहत मिलने वाले बेनेफिट्स को जरूर कम कर दिया है। आइए जानते हैं पहले से कितना बदल गया है
वीआई का 49 रुपये वाला किफायती रीचार्ज प्लान।
Vi का 49 रुपये वाला कॉम्बो पैक कई तरह के बेनेफिट्स से लैस है। हालांकि, बदलाव केवल इतना है कि इस प्लान के तहत पहले जितने बेनेफिट्स प्रदान किए जाते हैं, आज के समय में उनमें कटौती कर दी गई है। पहले यह प्लान 28 दिन की
वैलिडिटी के साथ आया करता था, लेकिन अब इस प्लान की वैलिडिटी घटाकर केवल 10 दिन तक की कर दी गई है।
इसके अलावा, पहले प्लान के तहत पहले कंपनी ग्राहकों को 300MB डाटा इस्तेमाल के लिए प्रदान करती थी, लेकिन अब इस प्लान को एक्टिवेट कराने के बाद ग्राहक केवल 100MB डाटा ही एक्सेस कर सकेंगे। हालांकि, इस प्लान में पहले भी कॉलिंग के लिए ग्राहकों को 38 रुपये का टॉक-टाइम मिलता था, जो कि अब भी बरकरार है। अब भी यूज़र्स इस प्लान के तहत 38 रुपये का टॉक-टाइम इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें 2.5 पैसा प्रति सेकेंड शुल्क लिया जाता है।
इन सब के अलावा, यह प्लान एसएमएस सुविधा प्रदान नहीं करता है।