वोडा-आइडिया (
Vi) अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान पेश करती आई है। ये रिचार्ज प्लान अलग-अलग ऑफर्स लेकर आते हैं। अब कंपनी ने दो नए
प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत
368 रुपये और
369 रुपये है। दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश करके कंपनी अपने ग्राहकों को कई ऑफर दे रही है। उन्हें 60 जीबी डेटा, 3000 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल्स के फायदे दिए जा रहे हैं। ओटीटी का बेनिफिट भी कंपनी लेकर आई है। आइए इन प्रीपेड प्लान्स को विस्तार से समझते हैं।
Vi का 368 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
Vi ने दोनों
रिचार्ज प्लान्स को बेहद खामोशी से लॉन्च किया है। 368 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को एक महीने (30 दिन) तक अनलिमिटेड कॉल्स के फायदे मिलेंगे। रोजाना 2 जीबी डेटा दिया जाएगा, यानी 30 दिनों में 60 जीबी डेटा। रोजाना 100 एसएमएस किए जा सकेंगे। इसके अलावा, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना डेटा की परवाह किए इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा। वीआई मूवीज और टीवी का 30 दिनों का एक्सेस भी कंपनी दे रही है। साथ में 30 दिन के लिए SUNNXT को स्ट्रीम किया जा सकेगा।
Vi का 369 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
वीआई का 369 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज 368 रुपये के प्लान से मिलता-जुलता है। यूजर्स को एक महीने (30 दिन) तक अनलिमिटेड कॉल्स के फायदे दिए जा रहे हैं। रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा। 100 एसएमएस रोज किए जा सकेंगे। इसके अलावा, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना डेटा की परवाह किए इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा। वीआई मूवीज और टीवी का 30 दिनों का एक्सेस भी कंपनी दे रही है। साथ में 30 दिन के लिए SonyLIV को स्ट्रीम किया जा सकेगा।
दोनों प्लान्स में क्या है फर्क
वीआई के 368 और 369 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान लगभग एक जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं। फर्क है ओटीटी सब्सक्रिप्शन का। 368 रुपये का प्लान SUNNXT को 30 दिनों तक स्ट्रीम करने का विकल्प देता है, जबकि 369 रुपये के रिचार्ज से SonyLIV को स्ट्रीम किया जा सकता है।