Tata Sky ने अपने Tata Sky HD+ Box की कीमत में कटौती कर दी है, यह ऑफर टाटा स्काई के मौजूदा ग्राहकों के लिए है जो कि अपग्रेड करने की योजना बना रहे थे। पहले टाटा स्काई एचडी+ अपग्रेड की कीमत 7,890 रुपये थी, लेकिन अब टाटा स्काई एचडी सब्सक्राइबर्स टाटा स्काई एचडी+ अपग्रेड महज 5,999 रुपये में कर सकते हैं। इस लिहाज़ से देखा जाए, तो कंपनी ने मौजूदा ग्राहकों के लिए पूरे 1,891 रुपये की कटौती की है। आपको बता दें, पिछले दिनों ही टाटा स्काई ने अपने Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में भी कटौती की थी, जो कि अब 3,999 रुपये का है।
Tata Sky HD+ अपग्रेड की नई कीमत 5,999 रुपये हो गई है। Gadgets 360 ने अपग्रेड की कीमत में बदलाव की पुष्टि My Tata Sky ऐप से की है। जैसा कि हमने बताया, टाटा स्काई एचडी ग्राहक को पहले टाटा स्काई एचडी+ अपग्रेड के लिए 7,890 रुपये चुकाने पड़ते थे। जिसका मतलब है कि अब उन्हें इस नए दाम के साथ 1,891 रुपये का फायदा होगा। हालांकि, नए कनेक्शन व मल्टी-टीवी कनेक्शन की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है, वो कीमतें पहली वाली ही रहेंगी। इसका मतलब है कि सभी नए यूज़र्स को टाटा स्काई एचडी+ कनेक्शन लेने के लिए 9,300 रुपये भुगतान करना पड़ेगा और जो लोग मल्टी-टीवी कनेक्शन की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए 8,900 रुपये देने होंगे। टाटा स्काई के इस बदलाव की जानकारी सबसे पहले
DreamDTH के द्वारा दी गई थी।
आपको बता दें, टाटा स्काई एचडी+ बॉक्स यूज़र्स को 1080i रिजॉल्यूशन पर कॉन्टेंट देखने की सुविधा देता है और एक साथ तीन शो या प्रोग्राम को रिकॉर्ड करने की भी सुविधा प्रदान करता है। दावा किया जाता है कि यह 16:9 आस्पेक्ट रेशियो और डॉल्बी डिजिटल सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ सिनेमा जैसा अनुभव प्रदान करता है। यह 500 जीबी हार्ड डिस्क के साथ आता है, जो कि आपको शो को रिकॉर्ड करके स्टोर करने में मदद करता है।
जैसा कि हमने पहले बताया, हाल ही में टाटा स्काई ने भारत में अपने Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स की कीमतों मे भी
बदलाव किया था। यह सेट-टॉप बॉक्स 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था, लेकिन कंपनी ने कीमत में कटौती करते हुए इसे 3,999 में पेश किया है। इसका मतलब है कि कंपनी ने पूरे 2000 रुपये की कटौती की है। वहीं, कंपनी का यह नया डिस्काउंट ऑफर भी मौजूदा टाटा स्काई यूज़र्स के लिए है, जो कि अपग्रेड की योजना बना रहे हैं।