भारत में इस हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शुरू होने वाला है। Reliance Jio ने एक नए ऑफर की घोषणा की है, जो मौजूदा और नए Jio यूजर्स को आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट स्ट्रीमिंग में मदद करेगा। टेलीकॉम ऑपरेटर ने एक नया ऑफर पेश किया है, जो यूजर्स को कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स के साथ-साथ फ्री JioHotstar मेंबरशिप का लाभ उठाने में मदद करेगा। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नया Jio अनलिमिटेड ऑफर
मौजूदा जियो ग्राहक 299 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं, वहीं मौजूदा यूजर्स इस प्लान या इससे अधिक कीमत वाले प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं। यूजर्स को 90 दिन का फ्री JioHotstarसब्सक्रिप्शन 4K में क्रिकेट सीजन के हर मैच का आनंद टीवी या मोबाइल पर शानदार 4K रेजॉल्यूशन में प्रदान करता है, वह भी बिल्कुल फ्री में है। 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber
ट्रायल में JioFiber या JioAirFiber के साथ अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट का अनुभव कर सकते हैं। इस ऑफर में 800+ टीवी चैनल, 11+ OTT ऐप्स तक एक्सेस, अनलिमिटेड वाई-फाई कनेक्टिविटी और इमर्सिव 4K क्रिकेट व्यूइंग शामिल है।
नए Jio अनलिमिटेड ऑफर और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन कैसे पाएं
इसके लिए आप 17 मार्च से 31 मार्च, 2025 के बीच रिचार्ज कर सकते हैं। मौजूदा Jio सिम यूजर्स को 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा। नए Jio ग्राहकों को
Jio सिम खरीदना होगा और 299 रुपये या उससे ज्यादा का प्लान एक्टिवेट करना होगा। मिस्ड कॉल डिटेल: बेनिफिट के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए 60008-60008 डायल करना है।
17 मार्च से पहले रिचार्ज करने वाले ग्राहक ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक चुन सकते हैं। खासतौर पर JioHotstar सब्सक्रिप्शन क्रिकेट सीजन के शुरुआती दिन 22 मार्च, 2025 से लाइव होगा और 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा। यह ऑफर क्रिकेट फैंस के लिए एक गिफ्ट है जो लाइव मैच, ओटीटी प्लेटफॉर्म और हाई-स्पीड इंटरनेट तक एक्सेस प्रदान करता है। यह JioAiCloud पर बेस्ड है, जो सर्विस को बिना रुकावट प्रदान करता है। ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक Jio की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी Jio स्टोर पर जा सकते हैं।