टेलीकॉम की दुनिया में बड़ा धमाका करने के बाद रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेक्टर में भी कुछ ऐसा ही करने की तैयारी कर ली है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी कदम रख दिया है। और इसकी शुरुआत मुंबई से हुई है। गौर करने वाली बात है कि सितंबर महीने में मुकेश अंबानी ने यह भी बताया था कि कंपनी घरों के लिए रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) की टेस्टिंग कर रही है। पुणे और मुंबई में होने वाली इस टेस्टिंग को रिलायंस जियो गीगाफाइबर के नाम से जाना जाएगा।
रिलायंस जियो के लॉन्च के दौरान अंबानी ने कहा था कि रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा में सब्सक्राइबर को 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 1 जीबीपीएस स्पीड का मतलब है कि रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड यूज़र चंद सेकेंड में सिनेमा डाउनलोड कर लेंगे।
मुंबई में रहने वाले कई लोग रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन हम साफ कर दें कि कंपनी ने इस सेवा को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है। अभी टेस्टिंग हो रही है। आप चाहकर भी रिलायंस जियो को ब्रॉडबैंड सेवा के लिए आवेदन नहीं दे सकते। अगर सेवा आपके इलाके या बिल्डिंग में उपलब्ध है तो आपको इसका फायदा मिल सकता है।
रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड प्लान और कीमतउदाहरण के तौर पर, मुंबई के वालकेश्वर रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में रहने वाले शख्स ने
इंडिया टुडे को बताया कि रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड कनेक्शन उसकी बिल्डिंग में उपलब्ध है। इसे चुनिंदा लोग इस्तेमाल कर पा रहे हैं। रिलायंस जियो ने दावा तो 1 जीबीपीएस स्पीड का किया है, लेकिन यूज़र 70 से 100 एमबीपीएस तक की स्पीड पा रहे हैं। हालांकि, यह भी मौज़ूदा ब्रॉडबैंड कनेक्शन की तुलना में बहुत बेहतर है।
जियो वेलकम ऑफर की तरह रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी कथित तौर पर 3 महीने के लिए मुफ्त दिया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इंस्टालेशन और राउटर के लिए यूज़र को 4,500 रुपये देने होंगे। ट्रायल खत्म होने के बाद अगर यूज़र इस सेवा को ज़ारी नहीं रखना चाहता है तो रिलायंस जियो राउटर वापस ले लेगी और पैसे रीफंड कर देगी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सेवा अभी 1 जीबीपीएस की स्पीड में 100 जीबी डेटा की सीमा के साथ आता है। सीमा खत्म हो जाने के बाद यूज़र को 1 एमबीपीएस की स्पीड दी जा रही है। अभी इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं उपलब्ध है।
रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड के लॉन्च की तारीखरिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सेवा लंबे समय से ट्रायल के अंदर है। इसे व्यवसायिक तौर पर लॉन्च किए जाने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
हम उम्मीद कर सकते हैं कि रिलायंस जियो ने जिस धमाकेदार अंदाज में 4जी मार्केट में कदम रखा था, वह कुछ वैसा ही ब्रॉडबैंड मार्केट में भी दोहराएगी।