रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सेवा की हो रही है टेस्टिंग, इंटरनेट को जल्द मिल सकती है और रफ्तार

विज्ञापन
संकेत विजयसारथी, अपडेटेड: 13 जनवरी 2017 18:55 IST
ख़ास बातें
  • रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) की टेस्टिंग हो रही है
  • मुंबई के कई लोग रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं
  • कंपनी ने इस सेवा को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है
टेलीकॉम की दुनिया में बड़ा धमाका करने के बाद रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेक्टर में भी कुछ ऐसा ही करने की तैयारी कर ली है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी कदम रख दिया है। और इसकी शुरुआत मुंबई से हुई है। गौर करने वाली बात है कि सितंबर महीने में मुकेश अंबानी ने यह भी बताया था कि कंपनी घरों के लिए रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) की टेस्टिंग कर रही है। पुणे और मुंबई में होने वाली इस टेस्टिंग को रिलायंस जियो गीगाफाइबर के नाम से जाना जाएगा।

रिलायंस जियो के लॉन्च के दौरान अंबानी ने कहा था कि रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा में सब्सक्राइबर को 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 1 जीबीपीएस स्पीड का मतलब है कि रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड यूज़र चंद सेकेंड में सिनेमा डाउनलोड कर लेंगे।

मुंबई में रहने वाले कई लोग रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन हम साफ कर दें कि कंपनी ने इस सेवा को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है। अभी टेस्टिंग हो रही है। आप चाहकर भी रिलायंस जियो को ब्रॉडबैंड सेवा के लिए आवेदन नहीं दे सकते। अगर सेवा आपके इलाके या बिल्डिंग में उपलब्ध है तो आपको इसका फायदा मिल सकता है।

रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड प्लान और कीमत
उदाहरण के तौर पर, मुंबई के वालकेश्वर रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में रहने वाले शख्स ने इंडिया टुडे को बताया कि रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड कनेक्शन उसकी बिल्डिंग में उपलब्ध है। इसे चुनिंदा लोग इस्तेमाल कर पा रहे हैं। रिलायंस जियो ने दावा तो 1 जीबीपीएस स्पीड का किया है, लेकिन यूज़र 70 से 100 एमबीपीएस तक की स्पीड पा रहे हैं। हालांकि, यह भी मौज़ूदा ब्रॉडबैंड कनेक्शन की तुलना में बहुत बेहतर है।
Advertisement
 
जियो वेलकम ऑफर की तरह रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी कथित तौर पर 3 महीने के लिए मुफ्त दिया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इंस्टालेशन और राउटर के लिए यूज़र को 4,500 रुपये देने होंगे। ट्रायल खत्म होने के बाद अगर यूज़र इस सेवा को ज़ारी नहीं रखना चाहता है तो रिलायंस जियो राउटर वापस ले लेगी और पैसे रीफंड कर देगी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सेवा अभी 1 जीबीपीएस की स्पीड में 100 जीबी डेटा की सीमा के साथ आता है। सीमा खत्म हो जाने के बाद यूज़र को 1 एमबीपीएस की स्पीड दी जा रही है। अभी इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं उपलब्ध है।
Advertisement

रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड के लॉन्च की तारीख
रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सेवा लंबे समय से ट्रायल के अंदर है। इसे व्यवसायिक तौर पर लॉन्च किए जाने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
Advertisement

हम उम्मीद कर सकते हैं कि रिलायंस जियो ने जिस धमाकेदार अंदाज में 4जी मार्केट में कदम रखा था, वह कुछ वैसा ही ब्रॉडबैंड मार्केट में भी दोहराएगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Reliance Jio, Telecom, Reliance Jio Broadband, Jio Broadband, India
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
  2. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
  3. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  4. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  5. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  6. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  7. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
  8. Samsung के फोल्डेबल फोन हुए सस्ते! Rs 12,000 तक के डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy Z Flip 7 मॉडल्स
  9. Realme P4 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
  10. Redmi 15 5G हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, वो भी 'बजट' में! जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.