Jio 5G अब 26GHz बैंड में हुआ पेश, सबसे पहले इन 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा उपलब्ध

Jio ने भारत के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 26GHz बैंड या mmWave फ्रीक्वेंसी में 5G पेश कर दिया है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Jio ने भारत में 26GHz बैंड या mmWave फ्रीक्वेंसी में 5G पेश कर दिया है।
  • 26GHz बैंड का इस्तेमाल खास मामलों में एंटरप्राइजेज के जरिए किया जाएगा।
  • 3.3GHz बैंड में Jio का 5G हर टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है।
Jio 5G अब 26GHz बैंड में हुआ पेश, सबसे पहले इन 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा उपलब्ध

Jio का 5G हर टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है।

Photo Credit: Jio

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने भारत के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 26GHz बैंड या mmWave फ्रीक्वेंसी में 5G पेश कर दिया है। पहले से ही 3.3GHz बैंड में Jio का 5G हर टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। mmWave बैंड को लागू करना ज्यादा महंगा है, वहीं कवरेज के लिए बहुत डेंसर नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पड़ती है। 26GHz बैंड या एमएमवेव बैंड का इस्तेमाल खास उपयोग के लिए एंटरप्राइजेज के जरिए किया जाएगा। आज के समय में हर ग्राहक उपयोग के मामले में 3.3GHz बैंड या C-बैंड 5G नेटवर्क के इस्तेमाल से संतुष्ट हो सकता है। यहां हम आपको राज्यों के बारे में बता रहे हैं, जहां 5G उपलब्ध है। 


भारत में यहां उपलब्ध है mmWave बैंड या 26GHz बैंड में Jio 5G


26GHz  बैंड या mmWave बैंड में Jio का 5G नेटवर्क मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उड़ीसा, त्रिपुरा, नागालैंड और दिल्ली के कुछ चुनिंदा क्षेत्र में उपलब्ध है।

आपको बता दें कि Jio उन एंटरप्राइजेज को 26GHz बैंड 5जी सर्विस भी प्रदान करेगा, जिन्हें डिमांड के आधार पर इसकी जरूरत है। Reliance Jio ने पहले कंफर्म किया था कि उसने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) द्वारा तय न्यूनतम रोलआउट ऑब्लिगेशन (MRO) को पूरा करने के लिए सभी टेलीकॉम सर्किल में mmWave 5G लॉन्च किया है।

वर्तमान में Reliance Jio के 170 मिलियन से ज्यादा 5G ग्राहक हैं। वित्त वर्ष 2026 के आखिर तक कंपनी का 5G यूजरबेस 230-250 मिलियन को पार कर सकता है। Jio ने भारत में 5G सर्विस प्रदान करने के लिए तीन अलग-अलग बैंड जैसे कि 700 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड डिप्लॉय किए हैं। भारत में Jio के अलावा सिर्फ Airtel ने पूरे भारत में 5G शुरू किया है। Vodafone Idea अभी भी 5G रोलआउट के शुरुआती फेज में है, जबकि BSNL अभी शुरू करने वाला है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »