Jio ने 5G डाउनलोड और अपलोड स्पीड में मारी बाजी, आया टॉप पर

Ookla ने जुलाई से दिसंबर 2024 तक भारत के मोबाइल और फिक्स्ड नेटवर्क परफॉर्मेंस की जानकारी देते हुए अपनी H2 2024 कनेक्टिविटी रिपोर्ट जारी की है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Ookla ने जुलाई में H2 2024 कनेक्टिविटी रिपोर्ट जारी की है।
  • Jio ने 174.89 स्पीड के साथ सबसे तेज नेटवर्क के तौर पर बाजी मारी है।
  • Airtel ने 5G स्टेबिलिटी में दमदार परफॉर्मेंस किया।
Jio ने 5G डाउनलोड और अपलोड स्पीड में मारी बाजी, आया टॉप पर

सबसे फास्ट मोबाइल नेटवर्क Jio का रहा।

Photo Credit: Pexels/Miguel Á. Padriñán

Ookla ने जुलाई से दिसंबर 2024 तक भारत के मोबाइल और फिक्स्ड नेटवर्क परफॉर्मेंस की जानकारी देते हुए अपनी H2 2024 कनेक्टिविटी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में प्रोवाइडर्स और शहरों में इंटरनेट स्पीड, कंसिसटेंसी, कवरेज और यूजर्स अनुभव को शामिल किया गया है। Jio 174.89 स्पीड स्कोर के साथ भारत में टॉपर पर आया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ookla ने बताया कि Jio ने 174.89 स्पीड स्कोर के साथ भारत के सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क के तौर पर बाजी मारी है। इसकी औसतन डाउनलोड स्पीड 158.63 एमबीपीएस तक पहुंची जो कि Airtel के 100.67 एमबीपीएस और Vodafone Idea के 21.60 एमबीपीएस से काफी तेज है, जिसमें अपलोड स्पीड 8.93 एमबीपीएस और 62 एमएस की लेटेंसी है। 5G नेटवर्क के मामले में Jio ने 213.27 के स्पीड स्कोर और 258.54 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड के साथ पहला पायदान हासिल किया, उसके बाद Airtel 205.1 एमबीपीएस के साथ दूसरे पायदान पर रहा। Jio की 5G अपलोड स्पीड 14.54 एमबीपीएस थी, जिसमें 55 एमएस की लेटेंसी थी।

Airtel ने 5G स्टेबिलिटी में दमदार परफॉर्मेंस किया, जिसके साथ 79.8 प्रतिशत सैंपल 25 एमबीपीएस डाउनलोड और 3 एमबीपीएस अपलोड थ्रेसहोल्ड पूरा हुआ। Jio ने 5G उपलब्धता में खुद को नंबर 1 बनाया, जिसमें 73.7 प्रतिशत यूजर्स अधिकतर समय जुड़े रहे, और 65.66 के स्कोर के साथ कवरेज में सबसे आगे रहा, उसके बाद Airtel 58.17 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर आया। Airtel ने 65.73 के स्कोर के साथ बेस्ट वीडियो अनुभव हासिल किया, जबकि Jio ने 76.58 के साथ गेमिंग में पहला पायदान हासिल किया, जबकि Airtel 80.17 के साथ 5G गेमिंग में शीर्ष पर आया।

सबसे फास्ट मोबाइल नेटवर्क Jio का रहा, जिसमें स्पीड स्कोर 174.89, डाउनलोड 158.63 एमबीपीएस, अपलोड 8.93 एमबीपीएस और लेटेंसी 62 एमएस रही। सबसे फास्ट 5G नेटवर्क में Jio आया, जिसमें स्पीड स्कोर 213.27, डाउनलोड 258.54 एमबीपीएस, अपलोड 14.54 एमबीपीएस और लेटेंसी 55 एमएस हुई। 5G स्टेबिलिटी में एयरटेल ने 79.8 प्रतिशत हासिल किया। 5G उपलब्धता में Jio ने 73.7 प्रतिशत हासिल किया। कवरेज में Jio ने 65.66 प्रतिशत जबकि Airtel ने 58.17 प्रतिशत हासिल किया। वीडियो एक्सपीरियंस में एयरटेल ने 65.73 पाया, जबकि गेमिंग अनुभव में जियो ने 76.58 और एयरटेल ने 5G गेमिंग में 80.17 हासिल किया।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »