बंद नहीं हुआ है Jio का Rs 799 प्लान, ऐसे कर सकते हैं रिचार्ज

पिछले कुछ हफ्तों में Jio ने अपने कई पुराने पैक्स को रिवैंप किया है और कुछ को बंद भी किया है। इसी वजह से जब यह प्लान कैटेगरी में नहीं दिखा तो लोगों ने मान लिया कि इसे भी हटा दिया गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 21 अगस्त 2025 13:05 IST
ख़ास बातें
  • पुराने रिपोर्ट्स में दावा, Jio ने Rs 799 प्लान बंद कर दिया
  • कंपनी ने कहा प्लान कंटिन्यू है, सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
  • हालांकि अभी भी वेबसाइट और ऐप पर कैटेगरी में नहीं दिख रहा है पैक

Jio Rs 799 पैक उन यूजर्स के लिए खास है जो लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ बैलेंस्ड डेटा चाहते हैं

Photo Credit: Jio

हालिया दिनों में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Reliance Jio ने अपने 799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को चुपचाप वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है। खबरों में कहा गया कि कंपनी ने इस पैक को डिसकंटीन्यू कर दिया है, जिसकी वजह से यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन बढ़ गया, क्योंकि यह प्रीपेड रिचार्ज पैक एक पॉपुलर प्लान है, जिसमें 1.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग व 100 SMS डेली जैसे फायदे पूरे 84 दिनों के लिए मिलते हैं। हालांकि, असल मामला थोड़ा अलग है।

असल में Jio का Rs 799 प्लान बंद नहीं हुआ है। टेलीकॉम ऑपरेटर की वेबसाइट और MyJio ऐप में यह प्लान कैटेगरी सेक्शन में डायरेक्ट नहीं दिख रहा, मगर जब यूजर सर्च बार में “799” डालते हैं तो यह पैक सामने आ जाता है। यही नहीं, कंपनी ने भी Gadgets360 को बताया है कि यह प्लान डिसकंटीन्यू नहीं हुआ है और आगे भी कंटिन्यू रहेगा। 

Jio ने साफ किया है कि यह पैक उनकी वेबसाइट, MyJio ऐप के अलावा Gpay, PhonePe सहित दूसरे रिचार्ज प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है और यूजर्स इसे बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं।

799 रुपये वाला यह पैक उन यूजर्स के लिए खास है जो लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ बैलेंस्ड डेटा चाहते हैं। इसमें 1.5GB डेली डेटा दिया जाता है, यानी पूरे प्लान में करीब 126GB डेटा मिलता है। वैलिडिटी 84 दिन की है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा भी शामिल रहती है। इसके साथ ही Jio ऐप्स जैसे JioHotstar और JioTV का एक्सेस (लिमिटेड समय के लिए और केवल एक बार) भी दिया जाता है।

दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों में Jio ने अपने कई पुराने पैक्स को रिवैंप किया है और कुछ को बंद भी किया है। इसी वजह से जब यह प्लान कैटेगरी में नहीं दिखा तो लोगों ने मान लिया कि इसे भी हटा दिया गया है। लेकिन कंपनी की सफाई के बाद अब स्थिति साफ है कि 799 रुपये वाला पैक बरकरार रहेगा और पहले की तरह यूजर्स को उपलब्ध रहेगा।

क्या Jio ने अपना Rs 799 वाला प्रीपेड प्लान हटा दिया है?

नहीं, कंपनी ने साफ किया है कि यह पैक अभी भी जारी है और डिसकंटीन्यू नहीं हुआ है।

वेबसाइट और ऐप पर यह पैक क्यों नहीं दिख रहा?

यह कैटेगरी सेक्शन में डायरेक्ट नहीं दिखता, लेकिन सर्च बार में “799” डालने पर प्लान दिख जाता है।

Rs 799 वाले प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं?

इस पैक में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ 100 SMS मिलते हैं।

क्या इसमें Jio ऐप्स का एक्सेस मिलता है?

हां, JioCinema और JioTV समेत कंपनी की प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस (सीमित समय के लिए) इस पैक में शामिल है।

क्या यह प्लान MyJio ऐप के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है?

हां, यह पैक Jio वेबसाइट, MyJio ऐप और अन्य रिचार्ज प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Jio, Jio recharge plans, Jio prepaid plans, Jio Rs 799 Plan
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Poco F8 सीरीज की पहली झलक, धांसू फीचर्स के साथ दिसंबर में होगी लॉन्च!
  2. 40 इंच बड़ा TV Rs 13 हजार से भी सस्ता! Amazon पर नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर, जानें डिटेल
#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco F8 सीरीज की पहली झलक, धांसू फीचर्स के साथ दिसंबर में होगी लॉन्च!
  2. Apple के चीफ की पोजिशन से जल्द हट सकते हैं Tim Cook, कंपनी कर रही नए CEO की तलाश
  3. Dyson Deal Days: 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट पर मिल रहे Dyson के एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर!
  4. 40 इंच बड़ा TV Rs 13 हजार से भी सस्ता! Amazon पर नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर, जानें डिटेल
  5. 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 16GB रैम, 100W चार्जिंग वाला OnePlus फ्लैगशिप फोन!
  6. 20 हजार mAh का पावर बैंक Baseus ने किया लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  7. स्लो हो गया स्मार्टफोन? इन स्टेप्स से मिनटों में होगा फास्ट
  8. स्लो लैपटॉप हो जाएगा सुपरफास्ट! अपनाएं ये आसान स्टेप्स
  9. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
  10. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.