Jio का सिंगल साइन-इन सिस्टम होगा Jio SecureID, फिलहाल ज़ारी है टेस्टिंग

सुनने में यह Jio SecureID सर्विस “Sign in with Apple” और “Google's sign-in” की तरह ही लगती है। हालांकि, जियो ने एक कदम और आगे बढ़कर इस प्रक्रिया में आधार वेरिफिकेशन को जोड़ दिया है।

Jio का सिंगल साइन-इन सिस्टम होगा Jio SecureID, फिलहाल ज़ारी है टेस्टिंग

Jio SecureID से जुड़ेगा आपका आधार नंबर

ख़ास बातें
  • Jio SecureID एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर होगा उपलब्ध
  • फिलहाल Reliance Jio कर्मचारी कर रहे हैं इस सर्विस की टेस्टिंग
  • केवल जियो नेटवर्क पर ही नहीं, सभी नेटवर्क के लिए उपलब्ध होगी यह सर्विस
विज्ञापन
Reliance Jio ने सुरक्षा की दिशा में एक नया कदम आगे बढ़ाया है, जिसका नाम है Jio SecureID। दरअसल, कंपनी डिज़िटल बिजनेस में विस्तार कर रही है, हैकिंग के बढ़ते मामलों को देख कंपनी ने इस नई सर्विस की शुरुआत की है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि कंपनी की यह नई सर्विस डिजिटल ऑथेंटिकेशन और ऑथराइजेशन सिस्टम के लिए डिज़ाइन की गई है, जिसके जरिए यूज़र्स सिंगल आइडेंटिटी का इस्तेमाल कर ऐप्स और वेबसाइट में लॉग-इन कर सकते हैं। यूं तो सुनने में यह प्रक्रिया “Sign in with Apple” और “Google's sign-in” की तरह ही लगती है। हालांकि, जियो ने एक कदम और आगे बढ़कर इस प्रक्रिया में आधार वेरिफिकेशन को जोड़ दिया है। फिलहाल, जियो की यह सर्विस टेस्टिंग फेज़ में है, जिसे रिलायंस ग्रुप के कर्मचारियों को ही मुहैया कराई गई है। लेकिन जल्द ही इसे यूज़र्स तक भी ज़ारी कर दिया जाएगा।

Jio site पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Jio SecureID में एक उच्च स्तर की सिक्योर पेटेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, जिसमें यूज़र के पासवर्ड व पिन ही सेव नहीं किए जाते। कंपनी का दावा है कि इस सिस्टम को हैक नहीं किया जा सकता। इसमें दो तरह पिन का इस्तेमाल होता है, एक चार डिजिट पिन और दूसरा छह डिजिट पिन। छह डिजिट पिन का इस्तेमाल हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन के लिए होता है।

जियो साइट के FAQ page पर दिखा है कि नया सिस्टम शुरुआती रूप से Reliance Group Employee Self Service "ESS" पोर्टल पर लागू किया गया है। हालांकि, योजना है कि आने वाले दिनों में इसे सभी रिलायंस ऐप और पोर्टल पर लाया जाए। फिलहाल, यह सर्विस रिलायंस कर्मचारियों के लिए बीटा टेस्टिंग में उपलब्ध है। हालांकि, पेज में यह भी बताया गया है कि इस सर्विस का इस्तेमाल भविष्य में किसी भी ऐप व वेबसाइट पर किया जा सकता है।
 

How does Jio SecureID work?

जियो सिक्योरआईडी बीटा टेस्टिंग के लिए एंड्रॉयड और आईओएस ऐप पर उपलब्ध है। यूज़र द्वारा ऐप डाउनलोड करने के बाद, उनसे उनका मोबाइल नंबर पूछा जाता है, ताकि वह अपना JioID अकाउंट बना सके। यह नंबर जियो नेटवर्क या फिर अन्य किसी टेलीकॉम सर्विस का हो सकता है, जिसका मतलब है कि यह सर्विस केवल जियो यूज़र्स के लिए ही नहीं बनाई गई, इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है।

Jio SecureID App में नंबर डालने के बाद आपके पास OTP आएगा, जिसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड स्कैन करने को कहा जाएगा फ्रंट और बैक दोनों तरफ से। मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड की डिटेल्स कैप्चर करने के बाद ही आप यूनिक लॉग-इन आइडी पर साइन-अप कर पाएंगे। इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहे मैसेज को पढ़ते हुए 20 सेकेंड की वीडियो रिकॉर्ड करनी होगी।
 

Scope of Jio SecureID

रिलायंस जियो के पास टेलीकॉम नेटवर्क के अलावा भी विभिन्न सर्विस हैं, जिसे पह Jio प्लेटफॉर्म के तहत पेश करती है। इन सभी प्लेटफॉर्म पर Jio SecureID का इस्तेमाल किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी JioMart के तहत ग्रोसरी डिलिवरी सर्विस शुरू की है। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए JioMeet सर्विस की शुरुआत की गई है। इसके अलावा कंपनी की अपनी म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस भी मौजूद है JioSaavn। संभावना है कि इन सभी प्लेटफॉर्म पर Jio SecureID इंटीग्रेशन सर्विस लागू की जाएगी।

Jio के अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस के अलावा, कंपनी के पास Facebook जैसे निवेशक हैं जो जियो की इस Jio SecureID सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Jio SecureID, Jio, Reliance Jio, JioID

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  2. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  3. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  4. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  5. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  6. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  7. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  8. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  9. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  10. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »