रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में हाल में कुछ बदलाव किए हैं। चूंकि कंपनी ने 5G सर्विसेज को भारत के कई शहरों में लॉन्च कर दिया है, ऐसे में प्लान्स के साथ अब 5G बेनिफिट भी जोड़ दिया गया है। लेकिन यह सभी प्रीपेड प्लान्स के साथ नहीं आता है। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन से प्लान से रिचार्ज करवाने में फायदा होगा। इसीलिए आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको डेली भरपूर डेटा के साथ में अनलिमिटिड कॉलिंग, और योग्य कस्टमर्स के लिए 5G इंटरनेट भी ऑफर करता है। इस प्लान की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Jio अपने ग्राहकों के लिए तीन महीने की वैलिडिटी वाला एक खास प्लान पेश करती है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB से ज्यादा डेटा मिलता है। यानि कि उन कस्टमर्स के लिए यह प्लान बहुत फायदेमंद है जिनकी मोबाइल इंटरनेट जरूरतें 1.5GB या
2GB प्रतिदिन डेटा वाले प्लान्स में पूरी नहीं होती हैं। हम जो प्लान आपको बता रहे हैं, इसमें आपको डेली बेसिस पर पूरा 2.5GB डेटा मिलता है। यह प्लान आप जियो ऐप या कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से 899 रुपये में रिचार्ज करवा सकते हैं।
जियो के पॉपुलर प्लान्स (Jio Popular Plans) में शामिल यह पैक आपको 3 महीने तक रीचार्ज की टेंशन से छुट्टी देता है। क्योंकि इसमें 90 दिनों की वैधता है। 90 दिनों तक आप अनलिमिटिड कॉलिंग का बेनिफिट भी इसमें पाते हैं। साथ ही प्लान में आपको रोजाना 100SMS फ्री मिलते हैं। इस प्लान के कुल डेटा बेनिफिट के तौर पर आप पूरे 225GB का डेटा लाभ पाते हैं। यहां पर ध्यान दें कि डेली 2.5GB डेटा का इस्तेमाल हो जाने पर उसके बाद इंटरनेट स्पीड 64kbps रह जाती है। इंटरनेट कनेक्शन लेकिन बना रहेगा। साथ ही इस प्लान में कंपनी योग्य कस्टमर्स को 5G में स्विच करने का ऑप्शन भी दे रही है।
प्लान में कंपनी कुछ कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट भी देती है। इनमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है। जिसमें कि आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioTV के माध्यम से आप 90 दिनों तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ मिलता है जो प्लान की वैधता तक मान्य होगा। इसमें आपको JioSecurity ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है जो आपके संवेदनशील डेटा जैसे फोन नम्बर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
जियो प्लान के साथ मिलने वाला JioCloud आपको फोन में एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए एक विकल्प देता है। प्लान की अधिक जानकारी के लिए कंपनी
ऑफिशिअल वेबसाइट भी आप विजिट कर सकते हैं।