प्लान में यूजर को डेली बेसिस पर 2.5GB डेटा मिलता है। यानी पूरी वैधता तक 912.5GB डेटा कंपनी इसके साथ दे रही है।
रिलायंस की Jio के प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ बेहतरीन बेनिफिट्स लेकर आते हैं।
आज के डिजिटल युग में इंटरनेट हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। भारत में 3 सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां हैं जो अपने यूजर्स के लिए कई तरह के डेटा प्लान पेश करती हैं। लेकिन इनमें रिलायंस की Jio के प्लान कुछ हटकर हैं। कंपनी अपने यूजर्स को अफॉर्डेबल प्राइस में कई ऐसे डेटा प्लान देती है जो एक बार रिचार्ज करवाने पर सालभर के लिए आपको टेंशन मुक्त कर देते हैं। कंपनी के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान्स की हम बात कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये प्लान, और कितने मिल रहे हैं इनमें बेनिफिट्स।
Jio Rs 3999 Plan
जियो अपने ग्राहकों के लिए 3999 रुपये का प्लान पेश करती है जिसमें यूजर को 365 दिनों की वैधता मिलती है। इस जियो प्लान में यूजर को डेली बेसिस पर 2.5GB डेटा मिलता है। यानी पूरी वैधता तक 912.5GB डेटा कंपनी इसके साथ दे रही है। प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग है, प्रतिदिन 100SMS भी मिलते हैं। इतना ही नहीं, प्लान में 2 महीने का JioHome सब्सक्रिप्शन, और 3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। JioAICloud की 50GB फ्री स्टोरेज भी यहां दी गई है। इस प्लान के साथ Google Gemini Pro प्लान का सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है जो 18 साल से ऊपर के यूजर्स के लिए एकदम फ्री है।
Jio Rs 3599 Plan
जियो 3599 रुपये का एक और धांसू प्लान पेश करती है जिसमें यूजर को 365 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में यूजर को डेली बेसिस पर 2.5GB डेटा मिलता है। यानी 912.5GB डेटा कंपनी इसके साथ दे रही है। प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग है, प्रतिदिन 100SMS भी मिलते हैं। इसी के साथ 2 महीने का JioHome सब्सक्रिप्शन (नए कनेक्शन के साथ), और 3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। JioAICloud की 50GB फ्री स्टोरेज भी यहां दी गई है। इस प्लान के साथ Google Gemini Pro AI प्लान का सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है जो 18 साल से ऊपर के यूजर्स के लिए एकदम फ्री है।
1 साल की वैधता वाले ये प्लान यूजर्स के लिए अनेकों लाभ लेकर आते हैं। इन प्लान्स को कंपनी Jio App या कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से जाकर एक्टिवेट करवाया जा सकता है। प्लान्स के बारे में और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आप Jio Official Website पर विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी