जियो (Jio) देशभर में तेजी से अपने 5G इंटरनेट नेटवर्क को लॉन्च कर रही है। बृहस्पतिवार को ओडिशा के दो शहरों में जियो 5G की शुरुआत हुई। केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा में जियो ट्रू 5G सर्विसेज का उद्घाटन किया। भुवनेश्वर और कटक राज्य के पहले शहर होंगे, जो जियो के 5G नेटवर्क से जुड़ेंगे। जियो ने बताया है कि फरवरी तक राज्य के 5 और शहरों में 5G सेवाएं पहुंच जाएंगी।
भुवनेश्वर में 5G सर्विसेज का उद्घाटन कतरे हुए जियो ने ट्रू 5G को एक्सपीरियंस करने के लिए एक जोन बनाया है। कंपनी ने भुवनेश्वर की SOA यूनिवर्सिटी में 5G लैब बनाने के लिए भी एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। कंपनी का कहना है कि कभी आईटी हब के तौर पर मशहूर रहे भुवनेश्वर के लिए जियो ट्रू 5G गेम चेंजर साबित होगा। जियो के लिए यह लॉन्च इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में भुवनेश्वर में FIH मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा।
जियो 5G की लॉन्चिंग पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम भुवनेश्वर और कटक में जियो
5G सेवाएं लॉन्च करके बेहद रोमांचित हैं। जल्द ही राज्य के अन्य शहरों में भी जियो 5G को लॉन्च किया जाएगा। फरवरी 2023 तक ओडिशा के राउरकेला, बरहमपुर, पुरी, संबलपुर और बालासोर शहरों को कवर कर लिया जाएगा और दिसंबर 2023 तक ओडिशा की हर तहसील और तालुका तक जियो नेटवर्क पहुंच जाएगा।
जियो ने बताया है कि ओडिशा में उसके पास दो-तिहाई से अधिक डेटा मार्केट शेयर है। राज्य के हर तीन स्मार्टफोन यूजर्स में से दो जियो सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। जियो वेलकम ऑफर के तहत जियो यूजर्स 5 जनवरी से भुवनेश्वर और कटक में बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा हासिल कर सकेंगे।
गौरतलब है कि
कंपनी तेजी से अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही है। देश के बड़े मेट्रो शहरों के साथ-साथ वह छोटे शहरों में भी अपनी सर्विसेज को पेश कर रही है।