निजी टेलीकॉम कंपनी Idea ने 9 नए टेलीकॉम सर्कल में 4जी वीओएलटीई सेवा लॉन्च की है। अब से मुंबई, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, यूपी ईस्ट, बिहार-झारखण्ड और राजस्थान में आइडिया की 4जी वीओएलटीई सेवा काम करेगी। विस्तार के बाद अब Idea की कुल 15 सर्कल में वीओएलटीई सेवा शुरू हो गई है। इससे पहले Idea ने महाराष्ट्र एवं गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वीओएलटीई सेवा का
जाल बिछाया था। इसी साल मार्च में Idea ने अपने कर्मचारियों पर यह सेवा टेस्ट की थी।
नई जानकारी यह है कि Idea के सब्सक्राइबर को वीओएलटीई चुनने पर 30 जीबी डेटा दिया जाएगा। ध्यान रहे, 20 जीबी डेटा, उन शुरुआती सर्कल से ज्यादा है, जहां कंपनी ने 10 जीबी डेटा देना शुरू किया था। सब्सक्राइबर को पहले 10 जीबी डेटा पहली वीओएलटीई कॉल करते ही मिल जाएगा। जबकि, अतिरिक्त 10 जीबी डेटा 4 हफ्ते बाद फीडबैक देने पर मिलेगा। बचा हुआ 10 जीबी डेटा 8 हफ्ते बाद फीडबैक देने पर मिलेगा। बता दें कि Idea का दावा है कि जैसे ही यूज़र 4जी नेटवर्क के दायरे से बाहर आएंगे, 3जी/2जी अपने आप एप्लाई हो जाएगा।
यह सिंगल रेडियो वॉयस कॉल कंटिन्युटी सेवा के माध्यम से संभव होगा। यहां ग्राहक की कॉल कनेक्टिविटी भी बाधित नहीं होगी। लेटेस्ट डेटा ऑफर पहले वीओएलटी कॉल किए जाने पर दिए जा रहे 10 जीबी डेटा के मुकाबले कहीं फायदेमंद हैं। ध्यान रहे, वीओएलटीई कॉल वर्तमान वॉयस टैरिफ प्लान की दर से चार्ज किए जाएंगे।
Idea के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने बताया, ''अब 15 विभिन्न बाज़ारों के Idea ग्राहक पहली वीओएलटीई कॉल के बाद ऑरिजनल 10 जीबी डेटा से ज्यादा फायदा पाएंगे।नेटवर्क में विस्तार के साथ हम यूज़र को उनके बजट में बेहतर वॉयस व डेटा प्लान देने की तरफ बढ़ रहे हैं।'' सब्सक्राइबर, बताए गए इन सर्कल में वीओएलटीई सेवा में अपग्रेड कर सकते हैं। इनके लिए यूज़र को 4जी हैंडसेट की ज़रूरत होगी।