रिलायंस जियो सेवाओं के लिए अप्रैल से पैसे लगने शुरू हो गए थे। लेकिन अभी भी जियो की सेवाएं बेहद कम कीमतों पर उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआात 10 रुपये प्रतिदिन से शुरू होती है। रिलायंस जियो ने ऑफर को तब और ज़्यादा किफ़ायती बना दिया जब कंपनी ने जियो प्राइम मेंबर के लिए पहले 90 दिन की सेवाएं मुफ्त देने का ऐलान किया, इसके लिए यूज़र को 303 या इससे ज़्यादा का रीचार्ज कराना था। हालांकि, मुफ्त जियो सर्विस की ये मुफ्त सेवाएं अब खत्म होने को हैं क्योंकि रिलायंस जियो समर सरप्राइजज़ ऑफर अगले कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा। लेकिन अभी यह जानना जरूरी हो गया है कि आपके जियो प्लान की वैधता और बैलेंस कितना है, ताकि अपने अगले रीचार्ज पैक को समय पर रीचार्ज करा सकें और आपका बैलेंस खत्म ना हो।
रिलायंस जियो के प्लान की वैधता जानना इसलिए भी ज़रूरी है, क्योंकि इसके खत्म होते ही आपके द्वारा चुने गए जियो प्लान के आधार पर अकाउंट के मौज़ूद बैलेंस से एसएमएस और डेटा के लिए कटौती शुरू हो जाएगी। या हो सकता है कि आपने जियो ऑफर की हरदिन की लिमिट के अतिरिक्त 4जी डेटा या इंटरनेशनल रोमिंग के लिए टॉप-अप वाउचर लिया हो। ऐसे में यह जरूरी है कि आपको अपना जियो बैलेंस पता हो।
रिलायंस जियो प्लान, वैधता और बैलेंस ऐसे जांचेअपने मौज़ूदा रिलायंस जियो प्लान की वैधता के साथ-साथ प्रीपेड बैलेंस के बारे में जानकारी के लिए मायजियो ऐप का इस्तेमाल करें और इन स्टेप को फॉलो करें।
- पासवर्ड या सिम वेरिफिकेशन के जरिए मायजियो ऐप खोलें।
- जैसे ही आप ऐप खोलते हैं, आपको सबसे ऊपर बैलेंस लिखा हुआ दिखेगा। अगर आप अभी भी जियो समर सरप्राइज़ या जियो धन धना धन ऑफर पर हैं और आपने कभी कोई टॉप अप भी नहीं लिया है तो आपको बैलेंस निल यानी शून्य हो सकता है।
- जियो प्लान और वैधता जांचने के लिए, बांयीं से दांयीं तरफ़ स्वाइप करके मेन्यू को खोलें।
- माय प्लान्स विकल्प पर क्लिक करें, और इसके बाद आपको एक्टिव प्लान व जियो मेंबरशिप की वैधता दिख जाएगी।
वेब पर रिलायंस जियो प्लान की वैधता और बैलेंस जांचने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा: - Jio.com वेबसाइट खोलें और फिक सबसे ऊपर दांये कोने में दिए साइनइन विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां आप पासवर्ड या ओटीपी के जरिए आप अपने जियो अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं।
- एक बार लॉगइन करने के बाद, आपको रिलायंस जियो बैलेंस सबसे ऊपर दिख जाएगा।
- जियो प्लान की वैधता देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें, और फिर माय प्लान्स विकल्प पर क्लिक करें।
- जियो प्लान के खत्म होने की तारीख़ आपको सबसे नीचे की तरफ़ दिख जाएगी
- माय स्टेटमेंट विकल्प में जाकर, आप अपने डेटा ख़पत और किसी तरह के चार्ज के बारे में एक स्टेटमेंट जेनरेट कर सकते हैं।
स्टेटमेंट एक पीडीएफ फाइल के तौर पर पॉप-अप में जेनरेट होगा। इसलिए अगर आपके ब्राउज़र में पॉप-अप विंडोज़ डिसेबल है तो सुनिश्चित कर लें कि एड्रेस बार में दांयीं तरफ़ पॉप-अप के बारे में आई नोटिफिकेशन के चेक बॉक्स पर राइट क्लिक करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।