पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड

eSIM एक्टिवेट करने के लिए आपके पास एक email ID होनी चाहिए, जिसपर एक्टिवेशन के लिए QR या लिंक भेजा जाता है। नीचे सभी ऑपरेटर्स के लिए जानकारी दी गई है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 4 नवंबर 2025 07:03 IST
ख़ास बातें
  • Airtel, Jio, Vi और BSNL यूजर्स अब घर बैठे फिजिकल SIM को eSIM बना सकते हैं
  • iPhone और Android दोनों पर प्रोफाइल ईमेल से आसानी से इंस्टॉल करें
  • बिना स्टोर विजिट किए, QR स्कैन या ईमेल लिंक से eSIM एक्टिवेशन पूरा करें

Photo Credit: Unsplash/ Opal Pierce

अगर आपने हाल-फिलहाल नया प्रीमियम स्मार्टफोन लिया है, तो आपको यह जानना जरूरी है कि अब आप अपने फिजिकल SIM की जगह eSIM (embedded SIM) चुन सकते हैं। हालांकि, बता दें कि प्रीमियम स्मार्टफोन्स में भी eSIM की सुविधा सभी मॉडल्स में नहीं होती है। eSIM, यानी वो कार्ड जो फिजिकल फॉर्म में डिवाइस के अंदर नहीं डाला जाता, बल्कि ये आपके डिवाइस के अंदर डिजिटल तरीके से एक्टिव होता है। यह बदलाव सिर्फ भविष्य की सुविधा नहीं बल्कि आज की जरूरत भी बन चुका है। अब इसके एक्टिवेशन के लिए ज्यादा मशक्क्त भी नहीं करनी पड़ती है। इस गाइड में हम बताएंगे कि भारत में सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के SIM को आप eSIM में कैसे बदल सकते हैं।

eSIM के लिए तैयारी सबसे पहला अहम स्टेप

पहला कदम यह सुनिश्चित करना है कि आपका डिवाइस eSIM-सपोर्ट करता है या नहीं। iPhone में यह Settings > Cellular > Convert to eSIM में मिलता है। अगर ऑप्शन दिखे तो आपका फोन तैयार है। वहीं, Android फोन में Settings के अंदर SIM मैनेजर में आपको यदि eSIM जोड़ने का ऑप्शन दिखाई दे, तो इसका मतलब फोन सपोर्ट करता है। एक ऑप्शन यह भी है कि आप अपने Android फोन के OEM की वेबसाइट पर फोन के प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन्स के जरिए भी इसकी जांच कर सकते हैं।

इसके बाद यह जानना जरूरी है कि आपका नेटवर्क ऑपरेटर eSIM स्विच-ओवर की सुविधा पेश करता है या नहीं। भारत में सभी प्रमुख नेटवर्क्स ये सुविधा देते हैं।

eSIM कैसे एक्टिवेट करें?

eSIM एक्टिवेट करने के लिए आपके पास एक email ID होनी चाहिए, जिसपर एक्टिवेशन के लिए QR या लिंक भेजा जाता है। नीचे सभी ऑपरेटर्स के लिए जानकारी दी गई है;

Jio यूजर्स ऐसे अपने फिजिकल SIM को eSIM में बदलें

  • MyJio ऐप खोलें और ऊपर सर्च ऑप्शन में eSIM लिखें। 
  • अब Switch to eSIM ऑप्शन पर टैप करें। 
  • ऐसे करने से प्रोसेस शुरू हो जाएगा, जिसमें सबसे पहले वैलिड email ID डालकर Verify पर टैप करना होगा।
  • अब ईमेल पर मिले OTP को सबमिट करें और आगे बढ़ें।
  • अब अपने iPhone या Android फोन की Settings पर जाएं और EID सर्च करें। आपको एक लंबी EID दिखाई देगी। इसे कॉपी करें और MyJio ऐप पर EID के स्थान पर पेस्ट करें। अब Proceed पर टैप करें और आगे बढ़ें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको MyJio ऐप के अंदर सबमिट करना होगा।
  • इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको स्क्रीन पर eSIM request initiated मैसेज दिखाई देगा।
  • अब 2 घंटे के अंदर आपके पास +91 2235072222 नंबर से एक IVR कॉल जाएगी। इसका उत्तर दें और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। यदि कॉल मिस हो जाती है, तो 199 पर RECALL लिखकर भेजें। 

Jio यूजर्स SMS के जरिए ऐसे एक्टिवेट करें eSIM

अपने स्मार्टफोन के जरिए 199 पर GETESIM लिखकर भेजें। अब आपको एक SMS प्राप्त होगा, जिसपर आपको ‘1' लिखकर भेजना है। ऐसे करने के बाद आपके पास IVR कॉल आएगा और आपको उस कॉल में बताए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सब अच्छे से होने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर eSIM प्रोफाइल या QR कोड मिल जाएगा।

Airtel यूजर्स ऐसे करें eSIM एक्टिवेट

  • Airtel Thanks ऐप में अपने उस नंबर से लॉगिन करें, जिसे eSIM बनाना है।
  • ‘Home' पेज पर नीचे स्क्रोल करें और ‘shortcuts' ऑप्शन ढूंढ़ें
  • यहां आपको ‘upgrade to eSIM' आइकन दिखाई देगा। इसपर टैप करें।
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे - ‘this device' or ‘another device'। यदि आप सेम फोन पर सेटअप कर रहे हैं, तो 'this device' चुनें और यदि आपको किसी और डिवाइस पर सेटअप करना है, तो 'another device' चुनें।
  • अब अपना 32-डिजिट का EID नंबर डालें।
  • अब OTP के जरिए Verify करें।
  • Jio की तरह अब आपके पास कुछ समय में एक कॉल आएगा। इसमें बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Vi यूजर्स ऐसे करें eSIM एक्टिवेट

पोस्टपेड यूजर्स Vi ऐप में "Help" ऑप्शन पर "Raise a service request" चुन सकते हैं। यहां आपको Activate eSIM ऑप्शन चुनना होगा। ऐसा करने के बाद प्रोसेस रेज खुल जाएगा, जहां आपको EID दर्ज करने के बाद OTP से वैरिफाई करना होगा। आगे का प्रोसेस अन्य ऑपरेटर्स के समान ही रहेगा।

इसके अलावा, प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स 199 पर eSIM <space> registered email ID लिखकर भेज सकते हैं। ऐसे करने के बाद एक SMS प्राप्त होगा, जहां "ESIMY" लिखकर वापस भेजने से पुष्टि होगी। इसके बाद एक ऑटोमेटेड कॉल के जरिए री-वैरिफिकेशन होगा, जिसमें कंफर्मेशन के लिए 1 दबाना होगा। ऐसा करने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर QR कोड आ जाएगा।

BSNL यूजर्स ऐसे करें eSIM एक्टिवेट

BSNL यूजर्स के लिए फिलहाल केवल एक ही ऑप्शन है और वो है अपने नजदीकी कस्टमर सर्विस सेंटर (CSC) पर विजिट करना। यहां KYC पूरी करने के लिए आपको अपना Aadhaar कार्ड भी ले जाना होगा। eSIM का प्रोसेस सेंटर में उपलब्ध अधिकारी द्वारा समझाया या पूरा किया जाएगा।

eSIM प्रोफाइल मिलने के बाद अपने फोन में eSIM करें एक्टिवेट

ऊपर बताए गए तरीके से आप ईमेल के जरिए eSIM प्रोफाइल प्राप्त करेंगे, लेकिन आगे आपको इस प्रोफाइल को अपने iPhone या Android फोन पर भी एक्टिवेट करना होता है। ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें। 

नोट: eSIM इंस्टॉल करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि डिवाइस इंटरनेट (Wi-Fi) से जुड़ा हो। एक बार eSIM एक्टिव हो जाने के बाद फिजिकल सिम को निकाल सकते हैं, लेकिन जब तक eSIM काम करने लगे तब तक दोनों रखें।

iPhone में eSIM प्रोफाइल इंस्टॉल करने का तरीका

  • अपने iPhone पर उस ईमेल को खोलें जिसमें eSIM का QR कोड या “SM-DP+ Address” लिंक हो।
  • अब Settings > Mobile Data > Add eSIM / Add Data Plan पर टैप करें।
  • अब QR कोड स्कैन करने के लिए कैमरा खुल जाएगा, इससे QR कोड को स्कैन करें।
  • अब प्रोफाइल डिटेल दिखेगी, “Continue” और फिर “Add Cellular Plan” पर टैप करें।
  • iPhone अपने आप eSIM को डाउनलोड और एक्टिवेट कर लेगा (नेटवर्क सिग्नल आने में कुछ मिनट लग सकते हैं)।

नोट: अगर आपके पास “Manual Installation” का ऑप्शन है, तो “Enter Details Manually” चुनें और ईमेल में दिए SM-DP+ Address और Activation Code को डालें।

Android (Samsung, Pixel, Motorola, आदि) में eSIM प्रोफाइल इंस्टॉल करने का तरीका

  • ऑपरेटर द्वारा भेजा गया eSIM प्रोफाइल या QR कोड वाला ईमेल खोलें।
  • अब Settings > Connections > SIM Manager > Add eSIM / SIMs > Scan QR code from service provider पर टैप करें।
  • ईमेल में दिए QR कोड को स्कैन करें।
  • जब eSIM डिटेल्स दिखाई दें, “Add” या “Download” पर टैप करें।
  • eSIM प्रोफाइल इंस्टॉल होकर ऑटोमैटिकली नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगी।

नोट: अगर QR कोड स्कैन नहीं हो पा रहा, तो ईमेल में दिए गए Activation Code या SM-DP+ Address को मैन्युअली डाल सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 8,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुई Honor 500 सीरीज, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Lava Agni 4 vs Vivo T4 vs Realme P4 Pro 5G: 25 हजार रुपये में कौन सा है बेस्ट
  3. 48MP कैमरा और बड़ी डिस्प्ले वाला iPhone मिल रहा 45 हजार से भी ज्यादा सस्ता
  4. Samsung का फ्लैगशिप फोन Rs 31,600 के डिस्काउंट पर! OnePlus 15 से भी सस्ता हुआ
  5. Vivo S50 सीरीज में मिलेगा Sony का कैमरा, जल्द लॉन्च की तैयारी
#ताज़ा ख़बरें
  1. 8,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुई Honor 500 सीरीज, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Vivo S50 सीरीज में मिलेगा Sony का कैमरा, जल्द लॉन्च की तैयारी
  3. Realme C85 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  4. Huawei ने ECG, GPS और 12 दिन के बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च की Watch GT 6 सीरीज, जानें कीमत
  5. Trump की फैमिली पर भारी पड़ी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, वेल्थ एक अरब डॉलर से ज्यादा घटी
  6. Apple के चीफ के तौर पर बरकरार रह सकते हैं Tim Cook
  7. Elista ने 65, 75, 85 इंच डिस्प्ले वाले Xplore Google TV किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  8. Portronics ने भारत में लॉन्च किया मोबाइल के पीछे चिपकने वाला वायरलेस 10000mAh पावरबैंक, जानें कीमत
  9. Realme 16 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का कैमरा, 6.78 इंच OLED डिस्प्ले 
  10. Amazfit T-Rex 3 Pro 44 mm स्मार्टवॉच हुई टैक्टिकल ब्लैक में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.