eSIM एक्टिवेट करने के लिए आपके पास एक email ID होनी चाहिए, जिसपर एक्टिवेशन के लिए QR या लिंक भेजा जाता है। नीचे सभी ऑपरेटर्स के लिए जानकारी दी गई है।
Photo Credit: Unsplash/ Opal Pierce
अगर आपने हाल-फिलहाल नया प्रीमियम स्मार्टफोन लिया है, तो आपको यह जानना जरूरी है कि अब आप अपने फिजिकल SIM की जगह eSIM (embedded SIM) चुन सकते हैं। हालांकि, बता दें कि प्रीमियम स्मार्टफोन्स में भी eSIM की सुविधा सभी मॉडल्स में नहीं होती है। eSIM, यानी वो कार्ड जो फिजिकल फॉर्म में डिवाइस के अंदर नहीं डाला जाता, बल्कि ये आपके डिवाइस के अंदर डिजिटल तरीके से एक्टिव होता है। यह बदलाव सिर्फ भविष्य की सुविधा नहीं बल्कि आज की जरूरत भी बन चुका है। अब इसके एक्टिवेशन के लिए ज्यादा मशक्क्त भी नहीं करनी पड़ती है। इस गाइड में हम बताएंगे कि भारत में सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के SIM को आप eSIM में कैसे बदल सकते हैं।
पहला कदम यह सुनिश्चित करना है कि आपका डिवाइस eSIM-सपोर्ट करता है या नहीं। iPhone में यह Settings > Cellular > Convert to eSIM में मिलता है। अगर ऑप्शन दिखे तो आपका फोन तैयार है। वहीं, Android फोन में Settings के अंदर SIM मैनेजर में आपको यदि eSIM जोड़ने का ऑप्शन दिखाई दे, तो इसका मतलब फोन सपोर्ट करता है। एक ऑप्शन यह भी है कि आप अपने Android फोन के OEM की वेबसाइट पर फोन के प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन्स के जरिए भी इसकी जांच कर सकते हैं।
इसके बाद यह जानना जरूरी है कि आपका नेटवर्क ऑपरेटर eSIM स्विच-ओवर की सुविधा पेश करता है या नहीं। भारत में सभी प्रमुख नेटवर्क्स ये सुविधा देते हैं।
eSIM एक्टिवेट करने के लिए आपके पास एक email ID होनी चाहिए, जिसपर एक्टिवेशन के लिए QR या लिंक भेजा जाता है। नीचे सभी ऑपरेटर्स के लिए जानकारी दी गई है;
अपने स्मार्टफोन के जरिए 199 पर GETESIM लिखकर भेजें। अब आपको एक SMS प्राप्त होगा, जिसपर आपको ‘1' लिखकर भेजना है। ऐसे करने के बाद आपके पास IVR कॉल आएगा और आपको उस कॉल में बताए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सब अच्छे से होने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर eSIM प्रोफाइल या QR कोड मिल जाएगा।
पोस्टपेड यूजर्स Vi ऐप में "Help" ऑप्शन पर "Raise a service request" चुन सकते हैं। यहां आपको Activate eSIM ऑप्शन चुनना होगा। ऐसा करने के बाद प्रोसेस रेज खुल जाएगा, जहां आपको EID दर्ज करने के बाद OTP से वैरिफाई करना होगा। आगे का प्रोसेस अन्य ऑपरेटर्स के समान ही रहेगा।
इसके अलावा, प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स 199 पर eSIM <space> registered email ID लिखकर भेज सकते हैं। ऐसे करने के बाद एक SMS प्राप्त होगा, जहां "ESIMY" लिखकर वापस भेजने से पुष्टि होगी। इसके बाद एक ऑटोमेटेड कॉल के जरिए री-वैरिफिकेशन होगा, जिसमें कंफर्मेशन के लिए 1 दबाना होगा। ऐसा करने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर QR कोड आ जाएगा।
BSNL यूजर्स के लिए फिलहाल केवल एक ही ऑप्शन है और वो है अपने नजदीकी कस्टमर सर्विस सेंटर (CSC) पर विजिट करना। यहां KYC पूरी करने के लिए आपको अपना Aadhaar कार्ड भी ले जाना होगा। eSIM का प्रोसेस सेंटर में उपलब्ध अधिकारी द्वारा समझाया या पूरा किया जाएगा।
ऊपर बताए गए तरीके से आप ईमेल के जरिए eSIM प्रोफाइल प्राप्त करेंगे, लेकिन आगे आपको इस प्रोफाइल को अपने iPhone या Android फोन पर भी एक्टिवेट करना होता है। ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
नोट: eSIM इंस्टॉल करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि डिवाइस इंटरनेट (Wi-Fi) से जुड़ा हो। एक बार eSIM एक्टिव हो जाने के बाद फिजिकल सिम को निकाल सकते हैं, लेकिन जब तक eSIM काम करने लगे तब तक दोनों रखें।
नोट: अगर आपके पास “Manual Installation” का ऑप्शन है, तो “Enter Details Manually” चुनें और ईमेल में दिए SM-DP+ Address और Activation Code को डालें।
नोट: अगर QR कोड स्कैन नहीं हो पा रहा, तो ईमेल में दिए गए Activation Code या SM-DP+ Address को मैन्युअली डाल सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।