Excitel के 365 दिनों तक चलने वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है।
Photo Credit: Unsplash/ Austin Distel
घरों पर ज्यादा इंटरनेट उपयोग के लिए ब्रॉडबैंड प्लान बेहतर साबित होते हैं।
अगर आप साल भर की वैधता के लिए कोई ब्रॉडबैंड प्लान तलाश कर रहे हैं तो आज हम Excitel के 365 दिनों तक चलने वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात कर रहे हैं, जिसमें 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है। यह प्लान बाजार में Airtel Xstream Fiber और Jio Fiber के साल भर की वैधता वाले 300Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान को टक्कर देता है। इन प्लान में ओटीटी के गजब फायदे प्रदान किए जाते हैं। आइए इन ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Excitel का 549 रुपये वाला प्लान:
Excitel के 549 रुपये वाले प्लान में 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है। इस प्लान में 300 से ज्यादा लाइव चैनल का फ्री एक्सेस प्रदान किया जाता है, जिससे केबल लगाने और उससे खर्च से छुटकारा मिलता है। अन्य फायदों में SonyLIV, STAGE, Lionsgate Play, Distro TV, Fancode और Hubhopper जैसे ओटीटी का मफ्त एक्सेस मिलता है। अगर इस प्लान को 365 दिनों के लिए लिया जाता है तो हर महीने 549 रुपये खर्च आता है। हालांकि, टैक्स और अन्य चार्ज के बाद कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है।
Excitel के इस 300Mbps स्पीड वाले प्लान की टक्कर Airtel Xstream Fiber और Jio Fiber से होती है।
Airtel Xstream Fiber का 1599 रुपये वाला प्लान:
Airtel Xstream Fiber के 1599 रुपये वाले प्लान में 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। इस प्लान में अनिलिमिटेड वायस कॉलिंग भी मिलती है। यह प्लान 350 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस प्रदान करता है। ओटीटी लवर्स के लिए इस प्लान में Netflix, Amazon Prime, JioHotstar, Google One, Apple TV+, ZEE5, Perplexity Pro समेत 22+ ओटीटी ऐप्स का एक्सेस फ्री मिलता है। एडवांस प्लान के साथ वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन फ्री दिया जाता है।
Jio Fiber का 17988 रुपये वाला प्लान:
Jio Fiber के 17988 रुपये वाले प्लान में 300 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। यह प्लान 360 दिनों + 30 दिनों की वैधता प्रदान करता है, जिससे कुल 390 दिनों की वैधता मिलती। इस प्लान में 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस भी मिलता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Netflix और Amazon Prime Lite, JioHotstar, Sony Liv, ZEE5, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, ETV Win और FanCode(Via JioTV+) एक्सेस दिया जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन