वोडाफोन, एयरटेल, बीएसएनएल, आइडिया के दिवाली ऑफर में मुफ्त डेटा, और भी बहुत कुछ

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 10 नवंबर 2015 17:56 IST
दिवाली के मौके पर देश की टेलीकॉम कंपनियों के बीच ऑफर की अनोखी जंग छिड़ गई है। इसमें जीत किसकी होगी, यह तो नहीं पता। लेकिन इतना तो तय है कि फायदा कंज्यूमर को होगा।

त्योहारों के मौके पर भारतीय एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर ने अपने-अपने कस्टमर्स के लिए ऑफर के साथ इंटरनेट पैक पेश किए हैं। वहीं, बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए विशेष शुल्क दर वाउचर (एसटीवी) पेश किए हैं।

वोडाफोन
वोडाफोन इंडिया ने स्पेशल दिवाली ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत दिवाली (11 नवंबर) के दिन यूज़र को 100 एमबी का मुफ्त इंटरनेट डेटा मिलेगा। वोडाफोन दिवाली ऑफर का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 'Diwali' लिखकर 199 पर एसएमएस करना होगा।

कंपनी ने इस ऑफर को 'साइलेंट दिवाली' के तौर पर पेश किया है। ईमेल के जरिए बयान जारी करके कंपनी ने बताया है कि डेटा का इस्तेमाल ई-ग्रिटिंग्स भेजने और इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए किया जा सकता है। यह ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।
Advertisement

कंपनी ने दक्षिण भारत के पांच राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के अपने 3.5 करोड़ कस्टमर्स के लिए “वन रेट, वन साउथ” पैक की भी घोषणा की है। इस पैक के तहत यूज़र दक्षिण भारत में किसी भी जगह से 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल कर पाएंगे। इन यूज़र अब दक्षिण भारत के इन राज्यों में कोई रोमिंग चार्ज़ भी नहीं लगेगा।

वोडोफोन ने मुंबई के 85 लाख कस्टमर्स के लिए सोशल मीडिया पर सेल्फी कॉन्टेस्ट की शुरुआत की है। यह प्रतियोगिता 16 नवंबर तक चलेगी और विजेता को आईफोन 6एस जीतने का मौका मिलेगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए मुंबई में रहने वाले वोडाफोन के उपभोक्ताओं को सेल्फी खींचकर अपने फेसबुक पेज पर #VodafoneDiwali हैशटेग के साथ पोस्ट करना पड़ेगा।
Advertisement

आइडिया
आइडिया सेलुलर ने त्योहारों से मौसम में आइडिया फ्रीडम पैक लॉन्च किया है। इसके तहत प्रीपेड कस्टमर्स को मौजूदा मार्केट रेट से 30-40 फीसदी कम दर पर इंटरनेट डेटा पैक उपलब्ध कराया गया है। ऑफर के तहत, 2जी नेटवर्क पर 300 एमबी डेटा के लिए 100 रुपये खर्चना पड़ेगा और 3जी नेटवर्क पर 500 एमबी डेटा के लिए 175 रुपये। दोनों ही पैक 28 दिन तक चलेंगे।
Advertisement

एयरटेल
वोडाफोन और आइडिया की तरह भारतीय एयरटेल ने भी इंटरनेट डेटा से जुड़े निकाले हैं। एयरटेल ने तीन डेटा पैक पेश किए हैं। पहले ऑफर के तहत यूज़र द्वारा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक इस्तेमाल किए गए डेटा का 50 फीसदी उन्हें वापस दे दिया जाएगा। डेटा पैक चुनने वाले नए स्मार्टफोन यूज़र को 750 रुपये का क्रेडिट मिलेगा। तीसरे प्लान के तहत अब यूज़र एक ही डेटा पैक को अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ शेयर कर पाएंगे।
Advertisement

बीएसएनएल
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने दिवाली के मद्देनजर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए विशेष शुल्क दर वाउचर (एसटीवी) पेश किए।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि 35 रुपये के एसटीवी में ग्राहक दो दिन तक किसी भी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल 20 पैसे प्रति मिनट की दर से कर सकेगा। वहीं 48 रुपये के वाउचर से ग्राहक को तीन दिन तक किसी भी नेटवर्क पर (एसटीडी व लोकल) कॉल के 80 मिनट मिलेंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50MP कैमरा वाला Redmi 5G स्मार्टफोन मिल रहा 8 हजार से भी सस्ता, ऐसे मिलेगा फायदा
  2. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 8,000mAh तक हो सकती है बैटरी 
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 15 Pro में मिल सकता है 6.57 इंच डिस्प्ले, TDRA पर हुई लिस्टिंग
  2. Wobble Phone Launch: देसी कंपनी ला रही धांसू फीचर्स वाला 'मेड इन इंडिया' फोन! 19 नवंबर को है लॉन्च
  3. Google Doodle: गूगल का डूडल बन गया क्लासरूम! आज बता रहा जिंदगी का ब्लूप्रिंट, जानें कैसे
  4. Vivo X300 सीरीज में मिल सकती है Zeiss ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट
  5. Samsung Galaxy Z TriFold में होगी 5437mAh बैटरी, 200MP कैमरा और Snapdragon चिपसेट, लीक में हुआ खुलासा
  6. अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे फेसबुक इंस्टाग्राम नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, कंपनी खुद डिलीट करेगी अकाउंट
  7. रूस का पहला ह्यूमनॉइड स्टेज पर गिर पड़ा, लोग बोलें 'वोडका ज्यादा हो गई', सोशल मीडिया पर छाए Memes
  8. itel A90 Limited Edition में अब स्टोरेज की टेंशन खत्म! Rs 7,200 में लॉन्च हुआ 128GB वेरिएंट
  9. बड़े धोखे हैं इस 'राइड' में! 10 में से 8 यूजर्स ने कहा- टैक्सी बुकिंग ऐप करती हैं ठगी
  10. Dell Pro Plus Earbuds भारत में लॉन्च, एडेप्टिव ANC के साथ गजब फीचर्स से लैस, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.