Airtel ने 37 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के निजी डेटा लीक को बताया फेक, हैकर के दावों में कोई प्रामाणिकता नहीं

Airtel ने दावा किया है कि उसके सभी यूजर्स का डाटा सुरक्षित है। डेटा ब्रीच की बात फैलने पर, Airtel ने एक बयान में कहा कि डेटा ब्रीच पूरी तरह से बेबुनियाद है,  और हमारे सभी यूजर्स का डेटा सुरक्षित है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 4 जुलाई 2024 21:22 IST
ख़ास बातें
  • 375 मिलियन (37.5 करोड़) यूजर्स का डेटा लीक किए जाने की खबर
  • दावा किया गया है कि डेटा को ऑनलाइन डार्क वेब पर बेचा जा रहा है
  • Airtel ने ब्रीच के दावे को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया

Airtel ने दावा किया है कि उसके सभी यूजर्स का डाटा सुरक्षित है।

Photo Credit: Pexels

Airtel ने दावा किया है कि उसके सभी यूजर्स का डाटा सुरक्षित है। डेटा ब्रीच की बात फैलने पर, Airtel ने एक बयान में कहा कि डेटा ब्रीच पूरी तरह से बेबुनियाद है,  और हमारे सभी यूजर्स का डेटा सुरक्षित है। इससे पहले लेटेस्ट डेटा ब्रीच में Airtel का नाम सामने आया था, जहां एक X हैंडल ने दावा किया है कि कंपनी के 375 मिलियन भारतीय यूजर्स का निजी डेटा लीक करके बेचा जा रहा है। इस दावे अनुसार, ब्रीच किए गए डेटा में यूजर्स का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित फैमिली और आधार (Aadhaar) इंफोर्मेशन जैसी बेहद संवेदनशील जानकारियां भी शामिल हैं। हालांकि हैकर अपने दावों पर कोई पुख्ता सबूत नहीं दे पाया। 

X (पहले Twitter के नाम से प्रसिद्ध) पर डार्क वेब और डेटा ब्रीच से जुड़ी खबरों को शेयर करने वाले कई हैंडल्स ने दावा किया था कि भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के 375 मिलियन (37.5 करोड़) यूजर्स का डेटा लीक किया गया है और उसे ऑनलाइन डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि xenZen नाम का एक एजेंट इस ब्रीच के पीछे है, जो इस डेटा को खुलेआम डार्क वेब पर बेच रहा है। डेटा को BreachForums नाम की कम्युनिटी में बेचा जा रहा है।
 

इसमें दावा किया गया है कि ब्रीच जून 2024 में हुआ था और चोरी की गई जानकारियों में यूजर्स के नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, स्थानीय पता, स्थायी पता, वैकल्पिक नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर, राष्ट्रीयता, कनेक्शन टाइप, सिम एक्टिवेशन डेट, आधार, फोटो आईडी प्रूफ डिटेल्स और एड्रेस प्रूफ डिटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारियां शामिल हैं।

हालांकि, Airtel ने इस डेटा ब्रीच की खबर को सिरे से नकार दिया है। कंपनी ने Gadgets 360 को दिए एक बयान में कहा, "प्रारंभिक जांच के आधार पर हम पुष्टि कर सकते हैं कि एयरटेल के सिस्टम में किसी भी तरह का डेटा उल्लंघन नहीं हुआ है।"

डेटा ब्रीच अक्सर होते रहते हैं, जिनमें बड़ी कंपनियां भी शामिल होती हैं। इसी साल अप्रैल में खबर आई थी कि भारत के ऑडियो ब्रांड boAt का कस्टमर डाटा लीक हुआ। कंपनी के 7.5 करोड़ यूजर्स का निजी डाटा कथित तौर पर डार्क वेब पर आने की जानकारी दी गई थी। Forbes इंडिया की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ था। डेटा लीक में यूजर्स की निजी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस, कस्टमर आईडी और काफी कुछ शामिल होने की बात कही गई थी।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. नवरात्रि और दुर्गा पूजा लुक वायरल: Google Gemini से ऐसे तैयार करें अपनी फेस्टिव स्टाइल AI फोटो
  2. Flipkart और Amazon Sale के नाम से चल रहा स्कैम, फ्रॉड लगा सकते हैं चूना, ऐसे करें बचाव
  3. iPhone 17 की सेल 19 सितंबर से शुरू, कीमत, डिस्काउंट, ईएमआई विकल्प से लेकर कहां से खरीदें, जानें सबकुछ
  4. iOS 26 रिलीज होने के बाद आईफोन की बैटरी में तेजी से आ रही गिरावट, यूजर्स का दावा!
  5. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Realme, Samsung, Oppo जैसे स्मार्टफोन पर बंपर डील, देखें कितनी होगी बचत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart और Amazon Sale के नाम से चल रहा स्कैम, फ्रॉड लगा सकते हैं चूना, ऐसे करें बचाव
  2. Moto G36 बड़ी 6,790 बैटरी और 16GB तक रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  3. Xiaomi ने पेश किया नया स्मार्ट नेक पिलो मसाजर, गर्दन को स्मार्ट फीचर्स से देगा आराम, जानें खासियतें
  4. Nothing ने ऑपरेटिंग सिस्टम के भविष्य में लगाई छलांग, अगले साल लॉन्च होंगे पहले 'AI-नेटिव डिवाइसेज'
  5. iOS 26 रिलीज होने के बाद आईफोन की बैटरी में तेजी से आ रही गिरावट, यूजर्स का दावा!
  6. Ulefone Tab A9 Pro के साथ बच्चों के लिए आया स्पेशल Kids टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  7. Gemini AI से साड़ी वाली फोटो बना रहे हो तो सावधान! हो सकते हो Deepfake के शिकार, IPS ऑफिसर की वॉर्निंग
  8. नवरात्रि और दुर्गा पूजा लुक वायरल: Google Gemini से ऐसे तैयार करें अपनी फेस्टिव स्टाइल AI फोटो
  9. iPhone 17 की सेल 19 सितंबर से शुरू, कीमत, डिस्काउंट, ईएमआई विकल्प से लेकर कहां से खरीदें, जानें सबकुछ
  10. Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Realme, Samsung, Oppo जैसे स्मार्टफोन पर बंपर डील, देखें कितनी होगी बचत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.