बीएसएनएल अगले दो सालों में छत्तीसगढ़ में लगाएगी दो हजार नए टॉवर: रविशंकर प्रसाद

विज्ञापन
Bhasha, अपडेटेड: 27 जून 2016 15:54 IST
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) आने वाले दो सालों में दो हजार नए टॉवर लगाएगी, जिससे यहां संचार व्यवस्था में और सुधार होगा।

एक संवाददाता सम्मेलन में प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगले दो सालों में मोबाइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए दो हजार नए टॉवर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य में मोबाइल संचार व्यवस्था में और सुधार के लिए 16 सौ टॉवरों की मांग केंद्र सरकार ने की थी। इस संबंध में बीएसनएल के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद राज्य में दो हजार नए टॉवर लगाने की अनुमति दे दी गई है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रसाद और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित बस्तर क्षेत्र के लिए नए 146 टॉवरों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बस्तर क्षेत्र के थानेदारों से बात भी की।

प्रसाद ने कहा कि राज्य में नक्सली क्षेत्र में सड़क, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। लेकिन सरकार चाहती है कि इस क्षेत्र में बेहतर संचार सुविधा से लोग जुड़ें। इस क्षेत्र में 146 मोबाइल टॉवरों का लोकार्पण किया गया। आने वाले समय में जल्द ही 35 और नए टॉवरों की स्थापना की जाएगी।

प्रसाद ने कहा कि राज्य में आने वाले समय में 220 नए स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। राज्य में वर्तमान में 27 जगहों पर वाई-फाई की सुविधा है। अगले डेढ़ साल में 220 जगहों पर यह सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा राज्य के पर्यटन स्थलों पर दी जाएगी।
Advertisement

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में देश में भारत आप्टिकल फाइबर नेटवर्क के माध्यम से 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा। देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल को चार लेन, छह लेन सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए जाना जाता है। अब मोदी सरकार को सूचना राजमार्ग के लिए जाना जाएगा।
 

358 किलोमीटर ही आप्टिकल फाइबर केबल बिछ पाया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में दो सालों में 1.22 लाख किलोमीटर आप्टिकल फाइबर केबल बिछाया गया है। यह इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि छत्तीगसढ़ में आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम लगभग 80 फीसदी हो गया है। इसके माध्यम से ग्राम पंचयतों को जोड़ा जा रहा है। राज्य के अंदरूनी इलाके बलरामपुर जिले में भी आप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जा चुका है। आने वाले समय में इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
Advertisement

मंत्री ने कहा कि देश की आबादी 125 करोड़ है, जिनमें से 102 करोड़ आबादी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती है। वहीं 101 करोड़ लोगों के पास आधार है और 40 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। प्रसाद ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से एक सौ रूपए चलता है, तब 15 रूपए लोगों के पास पहुंच पाता है। लेकिन अब इस सरकार में एक सौ रूपए दिल्ली से चलता है और एक सौ रूपए ही लोगों के पास पहुंचता है। वहीं छत्तीसगढ़ में रायपुर से भी एक सौ रूपए चलकर सुदूर बलरामपुर जिले तक एक सौ रूपए पहुंचता है। यह देश में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का फायदा है। मंत्री ने कहा कि इस प्रौद्योगिकी के माध्यम से देश ने 36500 करोड़ रूपए बचा लिया है।
Advertisement

केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय डाक सेवा के माध्यम से आने वाले चलित एटीएम शुरू किये जाएंगे। यह अंदरूनी क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा। इस योजना में लगभग 1.5 लाख डाकिया को शामिल किया जाएगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , BSNL, BSNL Tower, Ravishankar Prasad, Chhattisgarh
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple iPhone 17 भारत में A19 चिप, 24MP सेल्फी कैमरा के साथ 82900 रुपये में लॉन्च
  2. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  3. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. iPhone Air भारत में 1 लाख 19 हजार 900 रुपये में लॉन्च, Apple का सबसे पतला आईफोन
  5. OnePlus आगामी 8000mAh और 9000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की कर रहा टेस्टिंग, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. 50MP कैमरा, 5200mAh बैटरी वाले Realme फोन की जबरदस्त गिरी कीमत, मिल रहा 9 हजार से ज्यादा डिस्काउंट
  2. Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च
  3. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  4. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  5. iPhone Air भारत में 1 लाख 19 हजार 900 रुपये में लॉन्च, Apple का सबसे पतला आईफोन
  6. Apple iPhone 17 भारत में A19 चिप, 24MP सेल्फी कैमरा के साथ 82900 रुपये में लॉन्च
  7. Apple Watch SE 3 हुई लॉन्च, नए हेल्थ फीचर्स, बिल्ट-इन स्पीकर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले: जानें इंडिया प्राइस
  8. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  9. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  10. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.