सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 499 रुपये में ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। हम आपको बता दें कि यह एक नया प्लान है, लेकिन नाम पुराना है। सुनने में यह थोड़ा कंफ्यूजन वाला हो सकता है। बीएसएनएल द्वारा पेश किया गया BSNL Fibre Basic का Rs 499 प्लान, जो कि पहले भी 449 रुपये में उपलब्ध था। आपको शायद लग रहा होगा कि यह टैरिफ में बढ़ोतरी न कि कोई नया प्लान। मगर यकीन मानिए यह नया ही प्लान है, क्योंकि 449 रुपये वाला प्लान अभी भी उन्हीं फायदों के साथ मौजूद है।
BSNL ने अपने नए 499 रुपये वाले प्लान के लिए पुराने 449 रुपये के प्लान का उपयोग किया, जबकि 449 रुपये के प्लान को दूसरा नाम दिया। अब कंपनी के 499 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान को फाइबर बेसिक और 449 रुपये के प्लान को फाइबर बेसिक NEO बोला जाता है। आइए सीधे तरीके से इन दोनों प्लान के बारे में जानते हैं।
BSNL के 499 रुपये वाले Fibre Basic ब्रॉडबैंड प्लान के फायदे
BSNL का 499 रुपये का प्लान वर्तमान में 40 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ 3.3TB तक FUP डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। FUP डाटा की लिमिट पूरी होने पर स्पीड 4 Mbps तक कम हो सकती है। यूजर्स को पहले महीने के लिए 500 रुपये तक में 90% तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
BSNL के 449 रुपये वाले Fibre Basic NEO ब्रॉडबैंड प्लान के फायदे
BSNL के 449 रुपये वाले फाइबर बेसिक नियो ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 3.3TB तक मंथली FUP डाटा के साथ 30 Mbps इंटरनेट स्पीड दी जाती है। एफयूपी डाटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड 4 Mbps तक कम होती है। ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और पहले महीने के बिल पर 90% (500 रुपये तक) डिस्काउंट भी मिलता है।
आपको बता दें कि BSNL जल्द ही 775 रुपये और 275 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान को बंद करने जा रही है। ये दोनों प्लान कंपनी द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के दौरान एक प्रमोशन ऑफर के तहत पेश किए गए थे।