अनलिमिटेड डेटा और 20Mbps की स्पीड के साथ आता है BSNL का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, जानें कीमत

यह BSNL Bharat Fiber का अब तक का सबसे सस्ता प्लान है। 329 रुपये के इस ब्रॉडबैंड प्लान में आपको 20Mbps तक की स्पीड मिलेगी।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 27 अप्रैल 2022 15:52 IST
ख़ास बातें
  • इस BSNL प्लान की फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) लिमिट 1,000GB (1TB) है
  • 1 टीबी डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी
  • Airtel और Jio के सबसे सस्ते प्लान की कीमत क्रमश: 499 और 399 रुपये है

BSNL के पास एक 449 रुपये का प्लान भी है, जिसमें 30Mbps स्पीड मिलती है

वर्तमान में स्टूडेंट्स या घर से काम करने वाले लोगों एक हाई-स्पीड और स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होता है। यूं तो मोबाइल इंटरनेट भी अच्छी स्पीड के साथ आता है, लेकिन इसमें आपको स्टेबल कनेक्शन नहीं मिलता है और न ही इसमें आपको ज्यादा डेटा का फायदा मिलता है। ऐसे में ब्रॉडबैंड कनेक्शन काफी काम आता है। इस समय भारत में BSNL, Airtel, Jio सहित कई अन्य टेलीकॉम कंपनियां व इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर मौजूद हैं, जो आपको कम कीमत में हाई-स्पीड और भरपूर डेटा वाले ब्रॉडबैंड प्लान देते हैं। यहां हम आपको भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ऐसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान (Cheapest Broadband Plans) की जानकारी दे रहे हैं, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और यह आपको 20Mbps की स्पीड के साथ भरपूर डेटा का फायदा देगा।

हम BSNL के इस सस्ते भारत फाइबर प्लान की तुलना Airtel और Jio के ब्रॉडबैंड प्लान से भी करने वाले हैं, जिससे आपको यह अंदाज़ा मिल सके कि  यह प्लान मार्केट के अन्य खिलाड़ियों के प्लान की तुलना में कितनी वैल्यू देते हैं। 
 

BSNL Rs 329 Bharat Fiber Broadband Plan Details

यह बीएसएनएल भारत फाइबर का अब तक का सबसे सस्ता प्लान है। 329 रुपये के इस ब्रॉडबैंड प्लान में आपको 20Mbps तक की स्पीड मिलेगी। फिलहाल यह चुनिंदा राज्यों में उपलब्ध है। सर्विस प्रोवाइडर के मुताबिक, प्लान की फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) लिमिट 1,000GB (1TB) है, जिसके बाद सब्सक्राइबर्स स्लो स्पीड पर ब्राउजिंग और डाउनलोडिंग कर सकेंगे। बता दें कि 1 टीबी डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी। 

यूजर्स के पास भारत में किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी होगी। नया फाइबर एंट्री ब्रॉडबैंड प्लान BSNL की वेबसाइट पर चुनिंदा राज्यों में लिस्ट किया गया है। प्लान की कीमत 329 रुपये है, लेकिन इसमें टैक्स शामिल नहीं, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को 18 प्रतिशत जीएसटी या 59 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा, जिसके बाद इसका कुल मंथली रेंट 388 रुपये हो जाएगा। 

इस साल मार्च में लॉन्च होने से पहले कंपनी के पास सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के रूप में 449 रुपये का प्लान मौजूद था, जिसमें 3,300GB (3.3TB) की FUP लिमिट के साथ 30Mbps स्पीड मिलती है। इसमें भी कुल डेटा कोटा खत्म होने के स्पीड 2Mbps हो जाती है।
Advertisement
 

BSNL Rs 329 Bharat Fiber Broadband Plan vs Others

Airtel के पास बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान के रूप में सबसे सस्ता प्लान 499 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 40Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी मिलती है।

वहीं, Jio Fiber के पास सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है, जिसमें 30Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट शामिल है। इस प्लान में भी अन्य ऑपरेटर्स की तरह यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जाता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO Z10R में मिलेगा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  2. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  3. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  4. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  5. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  6. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
  7. iQOO Z10R में मिलेगा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
  8. Lyne Originals ने लॉन्च किए Coolpods 11 TWS और स्मार्ट सेल्फी स्टिक्स 
  9. 65, 75 इंच वाले Mini LED TV भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  10. Tecno ने 3 बार फोल्ड होने वाला मोबाइल कॉन्सेप्ट किया पेश, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.