भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) यूं तो अपने ग्राहकों के लिए ढेरों डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग से लैस प्लान लेकर आती है। लेकिन यदि आप बीएसएनएल ग्राहक हैं और किसी ऐसे प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ बिना किसी डेली लिमिट के डाटा सुविधा प्राप्त हो... तो ये लेख आज आपकी मदद करने वाला है। आज हम आपके लिए एक ऐसा बीएसएनएल प्लान ढूंढकर लेकर आए हैं, जिसमें आपको न केवल बिना किसी डेली लिमिट के लॉन्ग टर्म वैलिडिटी तक डाटा बेनेफिट प्राप्त होगा बल्कि यह प्लान अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग सुविधा भी प्रदान करता है। आइए जानते हैं क्या है इस प्लान की कीमत और क्या-क्या बेनेफिट्स इसमें आपको मिलने वाले हैं।
BSNL के इस लॉन्ग टर्म
प्लान की कीमत 1,999 रुपये है, जिसमें आपको 365 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। ये तो रही प्लान की कीमत और वैलिडिटी... वहीं यदि प्लान के बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान के तहत आपको बिना किसी डेली लिमिट के 600GB तक डाटा प्राप्त होगा। इस 600 जीबी डाटा का इस्तेमाल आप पूरे साल में कभी भी कर सकते हैं।
डाटा के अलावा, बीएसएनएल के 2000 रुपये से कम की कीमत वाले इस प्लान में ग्राहकों को डेली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलती है। यानी प्लान के तहत आप सालभर फ्री वॉयस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। साथ ही प्लान में डेली 100 एसएमएस की फ्री सुविधा भी प्राप्त होती है।
बीएसएनएल के विपरित अन्य टेलीकॉम कंपनियों के डाटा बेनेफिट की बात करें, तो Airtel और Jio कंपनियां अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा 50GB डाटा मुहैया कराती हैं। वहीं, Vi कंपनी 100GB डाटा बेनेफिट से लैस प्लान लेकर आती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।