सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) देश में तेजी से 4G मोबाइल नेटवर्क लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बीएसएनएल ने पूर्वी यूपी में 4G नेटवर्क लॉन्च करने की कवायद तेज कर दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में भी मोबाइल टावरों को अपग्रेड किया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की
रिपोर्ट में कहा गया है कि 4G रोलआउट का काम आखिरी फेज में है। जो यूजर्स अभी 2G और 3G नेटवर्क से जुड़े हैं, उन्हें 4G नेटवर्क पर लाया जाएगा। 4G सिम में अपग्रेड करने पर यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, BSNL उन ग्रामीण इलाकों में 4G सर्विसेज को पहुंचाना चाहती है, जहां किसी और कंपनी की सर्विस नहीं पहुंची है। मकसद उन इलाकों तक कनेक्टिविटी पहुंचाना है, जो सुविधाओं से पीछे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होने जा रहे आयोजन को देखते हुए बीएसएनएल वहां अपनी सर्विसेज को दुरुस्त कर रही है। महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट, राम मंदिर के नजदीक और टेंट सिटी समेत उन जगहों पर 3 नए मोबाइल फोन टावर लगाए गए हैं, जो रणनीतिक लिहाज से मजबूत हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अभी 8 और टावर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व अयोध्या छावनी रेलवे स्टेशन जैसी प्रमुख जगहों पर लगाए जाने हैं।
सब्सक्राइबर बेस की बात करें, तो यूपी ईस्ट सर्कल में बीएसएनएल के पास 81 लाख 28 हजार 335 सब्सक्राइबर हैं। हालांकि कंपनी को हर महीने ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जियो और एयरटेल से मिले कॉम्पिटिशन और 5जी नेटवर्क के बढ़ते दायरे के कारण लोग बीएसएनएल से स्विच कर रहे हैं।
रिचार्ज प्लान्स की बात करें, बीएसएनएल के पास कई आकर्षक प्लान है। कंपनी कम कीमत में कॉलिंग की सुविधाएं पेश करती है। उम्मीद की जानी चाहिए कि 4G नेटवर्क की शुरुआत से उसका यूजर फिर लौटना शुरू करेगा।